Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5G Download Speed में सबसे आगे रहा ये लेटेस्ट iPhone, Samsung के इस प्रीमियम फोन को छोड़ा पीछे

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Fri, 17 Nov 2023 10:55 PM (IST)

    Ookla ने एक स्पीडटेस्ट किया जिसमें स्मार्टफोन के 5G स्पीड को टेस्ट किया है। इस टेस्ट में iPhone 15 सीरीज ने डाउनलोड स्पीड में बेहतर परफॉर्मेंस दिया है। बता दें कि आईफोन 15 प्लस में 335.09 mbps की डाउनलोड स्पीड मिलती है जो अब तक सबसे ज्यादा स्पीड है। इस टेस्ट में सैमसंग Z Flod और Z Flip सीरीज के फोन भी शामिल है।

    Hero Image
    iPhone 15 सीरीज ने डाउनलोड स्पीड में रही बेहतर

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple ने हाल ही में अपने लेटेस्ट आईफोन को लॉन्च किया था। इसके साथ ही Samsung ने अपने फोल्डेबल फोन को लॉन्च किया था। ये सभी फोन 5G है, जिनकी हाल ही में स्पीड टेस्टिंग की गई है। जी हां, Ookla ने इन सभी फोन 5G स्पीड टेस्टिंग की है, जिसमें iPhone 15 plus की डाउनलोड स्पीड सबसे ज्यादा है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पीडटेस्ट वेबसाइट के डेवलपर Ookla ने एक स्पीड टेस्ट किया गया था , जिसमें iPhone 15 सीरीज, iPhone 14 सीरीज, सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 और 5 सीरीज , साथ ही सैमसंग गैलेक्सी जेड फिल्प 5 और 4 सीरीज को शामिल किया गया है।

    iPhone 15 सीरीज ने किया बेहतर परफॉर्मेंस

    • अमेरिका में iPhone 15 मॉडल ने अपने iPhone 14 सीरीज के फोन की मुकाबले 54% बेहतर और तेज 5G स्पीड की पेशकश की है। यानी कि अगर आप बेहतर स्पीड चाहते हैं तो आपको लेटेस्ट आईफोन के बारे में सोचना चाहिए।
    • वहीं लेटेस्ट आईफोन सीरीज यानी आईफोन 15 सीरीज में सबसे बेहतर 5G स्पीड iPhone 15 Plus की रही है। जो iPhone 14 Plus से 54% अधिक रही है। iPhone 15 में iPhone 14 से 45% बेहतर स्पीड मिलती है।
    • वहीं iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max अपने पुराने वर्जन से 27% और 25% बढ़ोतरी देखी गई है।

    यह भी पढ़ें - 2024 तक iPhone में मिल जाएगा ये खास सपोर्ट, USB चार्जिंग पोर्ट के बाद होगा ये बड़ा बदलाव, यहां जानें सारी डिटेल

    सैमसंग भी है लिस्ट में शामिल

    • इस टेस्ट में सैमसंग गैलेक्सी Z सीरीज को भी शामिल किया गया था। भले ही ये डिवाइस सबसे आगे नहीं रहे हो, लेकिन इन्होंने लिस्ट में अपनी जगह बनाई है।
    • Samsung Galaxy Z Flip 5 की डाउनलोड स्पीड 320.14mbps रही, जो iPhone 15 Plus से थोड़ी कम रही। मगर दूसरे फोन से ये आगे रही और 2 स्थान पर रहा है।
    • बता दें कि Samsung Galaxy Z Flip 5 कई आईफोन से बेहतर है, जिसमें iPhone 15, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max भी शामिल है।

    यह भी पढ़ें - iPhone में जान बचाने वाली इमरजेंसी सर्विस को लेकर Apple का नया एलान, इन यूजर्स को मिला फ्री ऑफर

    comedy show banner
    comedy show banner