Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

कब लॉन्च होगा iPhone SE 4? कीमत से लेकर फीचर्स तक ये हैं जरूरी अपडेट

Apple अपने कस्टमर्स के लिए नए फोन लाने की तैयारी में है। हम आईफोन 16 की बात कर रहे हैं जिसमें कई डिवाइस शामिल किए गए है। हालांकि अफवाहें आ रही थी कि SE मॉडल को लॉन्च किया जा सकता है। इस सीरीज के साथ कंपनी के नए SE मॉडल को लाने की बात हो रही है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Tue, 21 May 2024 12:00 PM (IST)
Hero Image
कब लॉन्च होगा iPhone SE 4? कीमत से लेकर फीचर्स तक ये हैं जरूरी अपडेट

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन मार्केट में Apple की अपना मार्केट है, जो अपने कस्टमर्स के लिए नए आईफोन को लाने की तैयारी में है। हम आईफोन 16 की बात कर रहे हैं। जैसे कि हम जानते हैं कि लंबे समय से iPhone SE 4 के लॉन्च होने की अफवाह है, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है।

उम्मीद है कि Apple iPhone SE 4 को बड़े अपग्रेड की लिस्ट के साथ पेश करने की योजना बना रहे हैं। अब Apple द्वारा अपनी iPhone SE सीरीज को बंद करने की खबरें सामने आई हैं। हालांकि अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

iPhone 16 सीरीज के साथ आएगा SE मॉडल

  • जानकारी मिली है कि SE मॉडल को iPhone 16 सीरीज में लाने की तैयारी में है, लेकिन इस बात की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है। हालांकि पहले मिली सूचना के अनुसार पता चलता है कि अगली पीढ़ी का iPhone SE मॉडल 2025 के वसंत में लॉन्च होगा।
  • हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि Apple ने अब तक मार्च के महीने में ही अपने SE वेरिएंट को पेश किया है।
  • दूसरी पीढ़ी का iPhone SE 2020 में पेश किया गया था और तीसरा 2022 में आया था। इससे पता चलता है कि कंपनी को अपना अगला SE मॉडल लॉन्च करने में करीब 2 साल लग रहे हैं। इस तर्क से, iPhone SE 4 अगले साल मार्च में आ सकता है। इसका मतलब है कि हम अभी भी iPhone SE 4 की घोषणा से 10 महीने दूर हैं।

यह भी पढ़ें - WhatsApp की फोटो गैलरी में नहीं आ रही नजर, इस वजह से हो रहा है ऐसा

कितनी हो सकती है कीमत

  • वैसे तो कीमत को लेकर भी कोई जानकारी सामने आई है। SE के चौथे मॉडल की कीमत या तो iPhone SE 3 के बराबर हो सकती है या इसकी कीमत में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है।
  • जानकारी मिली है कि Apple अपने SE मॉडल की कीमत 500 डॉलर से कम रखने की बात कही गई है। बता दें कि iPhone SE 3 को अमेरिका में 429 डॉलर और भारत में 43,900 रुपये में लॉन्च किया गया था।
  • Apple अपने iPhone SE 4 मॉडल को लॉन्च करने की योजना बना रहा है, तो अपने किफायती और फ्लैगशिप मॉडल के बीच अंतर बनाए रखने के लिए इसकी कीमत 50,000 रुपये से अधिक होने की उम्मीद नहीं है।

मिलेंगे खास फीचर्स

  • फीचर्स की बात करें तो iPhone SE 4 के BOE के OLED डिस्प्ले, एक एक्शन बटन और एक USB-C पोर्ट के साथ लॉन्च होने की भी उम्मीद है।
  • SE 4 का डिस्प्ले साइज भी वही होना चाहिए, जो आईफोन 14 का होता है और इसमें 6.1 इंच की स्क्रीन है। इसमें ली-आयन बैटरी (मॉडल A2863) iPhone 14 की 3,279mAh क्षमता से मेल खाती है।

यह भी पढ़ें -Android 15 Beta 2 तो हो चुका है रिलीज लेकिन कौन-से फोन में करें फीचर्स इस्तेमाल, यहां मिलेगा आपके सवाल का जवाब