जल्द ही नए Tablet के साथ भारत में एंट्री करेगा OnePlus, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस होंगे खास
OnePlus ने कुछ महीनों पहले ही अपना पहला डिवाइस टैबलेट पेश किया था। अब कंपनी अपने कस्टमर्स के लिए नए टैबलेट को पेश करेगा। कंपनी ने अपने एक्स पोस्ट पर इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि कंपनी इस डिवाइस को वनप्लस गो पैड नाम देगी। अब देखना ये है कि यह कंपनी के पहले टैबलेट से कितना अलग होगा।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Fri, 15 Sep 2023 02:08 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीनी स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस अपने डिवाइस के लिए जाना जाती है। कंपनी ने इस साल की शुरुआत में अपना पहला एंड्रॉइड टैबलेट लॉन्च करके मार्केट में अपना नाम कमाया है। अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी अपने नए एंड्रॉइड टैबलेट को लॉन्च करने की तैयारी में है।
कपंनी ने इस डिवाइस को एक्स( पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट के जरिए इस डिवाइस को टीज किया है। इसमें बताया गया है कि वनप्लस भारत में एक नए वनप्लस टैबलेट लॉन्च कर सकते हैं। कंपनी ने इस पोस्ट के साथ एक कैप्शन भी डाला है जिसे #AllPLAYALLDAY के साथ पेश किया गया है।
जानकारी मिली है कि कंपनी इस डिवाइस को वनप्लस पैड गो नाम दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट की माने तो वनप्लस पैड गो पुराने टैवलेट का एक छोटा वर्जन है । इसके अलावा अभी इस डिवाइस के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
यह भी पढ़ेंः France में इस iPhone के बैन के बाद बेल्जियम ने शुरू की जांच, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह
कैसा था वनप्लस पैड
- जैसा कि हम जानते हैं कि वनप्लस ने इस साल की शुरुआत में भारत में अपना पहला वनप्लस पैड लॉन्च किया था।
- इस एंड्रॉइड टैबलेट में आपको 11.6 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है, जिसे 144Hz तक की वैरिएबल रिफ्रेश रेट और डॉल्बी विजन सपोर्ट मिलता है।
- इस डिवाइस में एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 चिपसेट मिलता है, जो 12GB रैम के साथ आता है।
कैमरा, बैटरी और स्टोरेज
- स्टोरेज ऑप्शन की बात करें तो इस डिवाइस में 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन है।
- फोटोग्राफी के लिए इस एंड्रॉइड टैबलेट में 13MP सिंगल-लेंस रियर कैमरा है, जिसे LED फ्लैश के साथ पेश किया गया है।
- इस डिवाइस के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8MP कैमरा है।
- बैटरी ऑप्शन की बात करें तो वनप्लस टैबलेट में 9510mAh बैटरी के साथ 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।