Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

5000mAh बैटरी और क्वॉड कैमरा फोन Redmi 9 Prime की सेल आज, जानिए कीमत और ऑफर

ग्राहक फोन को आज दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और Mi.com से खरीद पाएंगे। फोन में वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल डिस्प्ले के साथ ही कुल पांच कैमरे मिलेंगे।

By Saurabh VermaEdited By: Updated: Mon, 14 Sep 2020 07:33 AM (IST)
Hero Image
5000mAh बैटरी और क्वॉड कैमरा फोन Redmi 9 Prime की सेल आज, जानिए कीमत और ऑफर

नई दिल्ली, टेक डेस्क. Redmi 9 Prime स्मार्टफोन को भारी मांग के बीच एक बार फिर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। ग्राहक फोन को आज दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और Mi.com से खरीद पाएंगे। फोन में वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल डिस्प्ले के साथ ही पांच कैमरे मिलेंगे। फोन को MediaTek Helio G80 चिपसेट पर पेश किया गया। 

कीमत और ऑफर 

Redmi 9 Prime को दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके 4GB रैम 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपए है। जबकि 6GB रैम  128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है। Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड पर 5% की छूट दी जा रही है। साथ ही HSBC कैशबैक कार्ड से फोन खरीद पर 5% इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। 

डिस्पले और प्रोसेसर

Redmi 9 Prime में 6.53 इंच का फुल एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले मौजूद है। जो कि प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से कोटेड है। इस स्मार्टफोन को MediaTek Helio G80 प्रोसेसर पर पेश किया गया है, जो एंड्राइड 10 ओएस के साथ MIUI 11 सपोर्ट के साथ आता है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकेगा। 

कैमरा और बैटरी

Redmi 9 Prime में फोटोग्राफी के लिए कुल पांच कैमरे मौजूद है। इसमें क्वाड रियर कैमरा और सिंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 13MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5MP का मैक्रो शूटर और 2MP का डेप्थ ​सेंसर मिलेगी। जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8MP के फ्रंट कैमरे का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,020mAh की बैटरी दी गई है।