Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Redmi 12 4G India Launch: Xiaomi भारत में 5G के साथ ला रहा 4G स्मार्टफोन, कम कीमत में मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

शाओमी ने हाल ही में जानकारी दी थी कि वह 1अगस्त को अपने नए स्मार्टफोन Redmi 12 5G को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इसके साथ ही कंपनी एक टीवी और बड्स लॉन्च करने वाला है। अब जानकारी मिली है कि कंपनी 5G फोन के साथ-साथ 4G फोन को भी लॉन्च करने वाला है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Fri, 28 Jul 2023 03:14 PM (IST)
Hero Image
Redmi 12 4G to launch in india with redmi 12 5G phone, know the details here

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Redmi 12 5G का भारत लॉन्च मंगलवार, 1 अगस्त को तय किया गया है, Xiaomi उप-ब्रांड ने गुरुवार यानी 27 जुलाई को इसकी घोषणा की। नए 5G स्मार्टफोन का लॉन्च Redmi 12 4G के डेब्यू के साथ होगा। बता दें कि Redmi 12 4G पिछले साल चुनिंदा बाजारों में लॉन्च हो चुका है।

अगर Redmi 12 5G की बाक करें तो इसको 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी रियर कैमरे और बड़े डिस्प्ले के साथ आने के लिए टीज किया गया है। इसमें 8GB रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज होने की पुष्टि की गई है। इसमें 5,000mAh की बैटरी होगी। बता दें कि Redmi 12 का 4G वेरिएंट MediaTek G88 SoC पर चलता है।

ट्विटर पर की गई थी घोषणा

ट्विटर पर आधिकारिक Redmi India अकाउंट ने Redmi 12 5G की लॉन्च तिथि की घोषणा की। कंपनी ने टीज किया कि फोन की घोषणा देश में मंगलवार 1 अगस्त को की जाएगी। Redmi ने अपनी वेबसाइट पर एक डेटिकेटेड लैंडिंग पेज के माध्यम से हैंडसेट के डिजाइन और कुछ स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया है। इसमें बीच में होल पंच कटआउट के साथ घुमावदार डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा यूनिट के साथ क्रिस्टल ग्लास होने की उम्मीद है। दावा किया गया है कि यह रेडमी फोन में सबसे बड़े डिस्प्ले के साथ आएगा।

Redmi 12 4G

Redmi 12 4G की बात करें तो ये फोन पहले ही यूरोप में लॉन्च हो चुका है। इसके 4GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 199 यूरो यानी लगभग 17,000 रुपये रखी गई थी। वहीं थाईलैंड में, इसे 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया था और इसकी कीमत लगभग 12,500 रुपये में लॉन्च किया गया।

TV और बड्स भी होंगे लॉन्च

बता दें कि कंपनी ने इस बात की भी जानकारी दी है कि एक टीवी सीरीज और बड्स को भी लॉन्च करने वाला है।