Move to Jagran APP

ये हैं 200MP के दमदार कैमरे के साथ आने वाले स्मार्टफोन, लिस्ट में शामिल हैं रियलमी और शाओमी जैसे ब्रांड

200MP Camera Smartphones आजकल स्मार्टफोन्स में शानदार कैमरे दिए जाने लगे हैं। ज्यादातर लोग फोन खरीदते समय कैमरा क्वालिटी को ही चेक करते हैं। यहां आपके लिए कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स की लिस्ट लेकर आए हैं। जो 200 मेगापिक्सल वाले कैमरा के साथ आते हैं। लिस्ट में रियलमी और शाओमी सहित कई ब्रांड़ शामिल हैं। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।

By Yogesh SinghEdited By: Yogesh SinghUpdated: Sun, 24 Dec 2023 02:31 PM (IST)
Hero Image
ये हैं 200 मेगापिक्सल कैमरा वाले स्मार्टफोन्स
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन खरीदते समय यूजर अपनी जरूरतों का खास ख्याल रखता है। किसी को फोन में हैवी प्रोसेसर चाहिए होता है तो किसी की कोशिश रहती है कि उसे फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बड़ी बैटरी मिल जाए।

लेकिन कुछ ऐसे भी यूजर्स होते हैं। जिनको फोटोग्राफी करने के लिए बढ़िया कैमरे वाले स्मार्टफोन की तलाश होती है। यहां हम 200MP कैमरे के साथ आने वाले बेस्ट फोन्स के बारे में बताने वाले हैं। जो 30,000 रुपये से कम में आते हैं।

Realme 11 Pro Plus

  • रियलमी के इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर दिया गया है।
  • इसमें बैक पैनल पर 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा प्रदान किया गया है। इसमें 8MP का अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिलता है।
  • सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का मिलता है।
  • स्मार्टफोन को पावर देने के लिए सुपर वूक चार्जिंग के साथ 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
ये भी पढ़ें- इस दिन लॉन्च होने जा रही है Redmi Note 13 5G सीरीज, सामने आ चुके हैं सभी स्पेसिफिकेशन

Infinix Zero Ultra

  • 6.8 इंच की एमोलेड डिस्प्ले 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है।

  • फोन में 200 MP + 13 MP + 2 MP ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है।

  • परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 प्रोसेसर प्रदान किया जाता है।
  • इसमें 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज मिलती है।
  • सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Xiaomi Redmi Note 12 Pro Plus

  • शाओमी के इस फोन में भी 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें कई कैमरा फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 8MP+2MP दो अन्य सेंसर दिए गए हैं।
  • सेल्फी के फोन में 16MP का कैमरा मिलता है।
  • इसमें ऑक्टाकोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 प्रोसेसर दिया गया है।

Honor 90

  • ऑनर 90 भी लिस्ट में शामिल हैं। क्योंकि इसमें 200 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।

  • सेल्फी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।

  • यह फोन Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर पर संचालित होता है।
ये भी पढ़ें- Tech Weekly Roundup: गूगल मैप फीचर से लेकर टेलीकॉम बिल 2023 तक, ये हैं बीते हफ्ते की टेक की बड़ी खबरें