66W रैपिड चार्जिंग और 4600mAh की बैटरी के साथ आएगा Vivo T2 Pro 5G, भारत में इस दिन लॉन्च होगा फोन
चीन की जानी मानी कंपनी वीवो ने बताया कि वह अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने अपने एक्स पोस्ट में इसकी जानकारी दी है कि कंपनी 22 सितंबर को भारत में पेश कर सकती है। इसके अलावा इसके कुछ फीचर्स ऑनलाइन सामने आई है। आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Thu, 14 Sep 2023 06:15 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। कुछ समय पहले वीवो ने इस बात की जानकारी दी थी कि वह भारत में अपनी लेटेस्ट टी-सीरीज के नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। हम जिस डिवाइस की बात कर रहे हैं, वो Vivo T2 Pro 5G है।
कंपनी ने बताया कि अपकमिंग फोन 22 सितंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इतना ही नहीं वीवो ने स्मार्टफोन लॉन्च के लिए मीडिया इनवाइट भेजना भी शुरू कर दिया है। कंपनी ने मीडिया इनवाइट्स में लिखा है कि अपने कैलेंडर को मार्क करें और शुक्रवार, 22 सितंबर, 2023 को दोपहर 12 बजे नए Vivo T2 Pro 5G को देखने के लिए तैयार रहें।
मिलेंगे कुछ खास फीचर्स
- हाल ही में, वीवो ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर स्मार्टफोन को टीज किया है। कंपनी ने टीजर में बताया है कि Vivo T2 Pro 5G में कर्व्ड एज डिस्प्ले होगा।
- ये स्मार्टफोन पंच-होल डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसमें सेल्फी कैमरा होने की उम्मीद है।
- बता दें कि कंपनी के टीजर से यह भी पता चला है कि स्मार्टफोन के फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। बता दें कि स्मार्टफोन की कीमत लगभग 24,000 रुपये बताई गई है।
यह भी पढ़ें- vivo V29e Review: 64MP प्राइमरी कैमरा और स्लीक डिजाइन वाले इस फोन का जबरदस्त है अंदाज, लुक्स ही जीत लेंगे दिल
Vivo T2 Pro 5G में मिलेंगे ये स्पेसिफिकेशंस
- हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में पता चला है कि Vivo T2 Pro 5G में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 चिपसेट मिलेगा।
- यह स्मार्टफोन दो कॉन्फिगरेशन 128GB स्टोरेज और 256GB स्टोरेजमें आएगा।
- जानकारी मिली है कि Vivo T2 Pro 5G में 4,600mAh की बैटरी और 66W पर रैपिड चार्जिंग को सपोर्ट हो सकता है।
Vivo V29e को हाल ही में हुआ लॉन्च
- हाल ही में अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन यानी V29e को भारत में पेश किया है।
- Vivo V20e दो वेरिएंट 128GB और 256GB स्टोरेज में उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमश: 26,999 रुपये और 28,999 रुपये है।
- कस्टमर्स इस डिवाइस को दो कलर ऑप्शन्स- आर्टिस्टिक रेड और आर्टिस्टिक ब्लू में खरीद सकते हैं।
- Vivo V29e में 6.78 इंच का फुल एचडी + डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300nits तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
- ये स्मार्टफोन एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट के साथ आता है।