Vivo T2 Pro: 8GB रैम 64MP कैमरा के साथ जल्द एंट्री करेगा ये धांसू फोन, जानें कीमत और खूबियां
Vivo T2 Pro India Launch चीनी स्मार्टफोन निर्माता वीवो टी2 सीरीज लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट की माने तो कंपनी बहुत जल्द Vivo T2 Pro स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च कर सकती है। Vivo T2 Pro पर काम चल रहा है और यह मीडियाटेक के ऑक्टा-कोर डाइमेंशन 7200 चिपसेट से लैस होगा। यह भारत में यह Flipkart के माध्यम से बेचा जाएगा।
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Fri, 08 Sep 2023 05:03 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Vivo T2 5G और Vivo T2x 5G स्मार्टफोन इस साल अप्रैल में भारत में लॉन्च किए गए थे। ये डिवाइस एंड्रॉइड 13 को बॉक्स से बाहर चलाते हैं और दोनों में डुअल-कैमरा सेटअप है। Vivo T2 5G में फुल HD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.38-इंच AMOLED डिस्प्ले है, जबकि T2x 5G 6.58-इंच डिस्प्ले के साथ आता है।
चीनी स्मार्टफोन निर्माता वीवो टी2 सीरीज लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट की माने तो कंपनी बहुत जल्द Vivo T2 Pro स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च कर सकती है।
Vivo T2 Pro स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन
Vivo T2 Pro पर काम चल रहा है और यह मीडियाटेक के ऑक्टा-कोर डाइमेंशन 7200 चिपसेट से लैस होगा। रिपोर्ट की माने तो स्मार्टफोन में 8GB रैम और 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज है। माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन मौजूदा T2 सीरीज डिवाइसों की तुलना में बेहतर स्पेसिफिकेशन और फीचर्स पेश करेगा। Vivo T2 Pro भारत में विशेष रूप से Flipkart के माध्यम से बेचा जाएगा। वीवो आने वाले कुछ दिनों में भारत में स्मार्टफोन लॉन्च करेगा।
यह भी पढ़ें: 32 हजार वाले Vivo V29e को आधी कीमत में खरीदने का मिलेगा मौका
Vivo T2 5G और T2x 5G स्मार्टफोन की खूबियां
याद दिला दें कि Vivo T2 5G और T2x 5G स्मार्टफोन क्रमशः स्नैपड्रैगन 695 SoC और डाइमेंशन 6020 चिपसेट से लैस है। इन दोनों डिवाइस में 8GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज है। Vivo T2 5G में 64MP का प्राइमरी कैमरा है जिसके साथ 2MP का बोकेह लेंस है। दूसरी ओर, T2x में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी लेंस है। Vivo T2 5G में 16MP का सेल्फी कैमरा है, जबकि T2x 5G में 8MP का सेल्फी कैमरा है।