5G या 4G ? 2022 में कौन सा फोन खरीदना आपके लिए होगा सही, यहां पाएं पूरी जानकारी
भारत में 5G को 1 अक्टूबर को लॉन्च किया गया। Airtel और Jio पहले ही कई शहरों में अपने 5G रोलआउट कर चुके हैं। आज हम बात करेंगे कि 2022 में कौन से फोन का आपके ऑप्शन सही है 4G या 5G ? आइये इसके बारे में जानें।
By Ankita PandeyEdited By: Updated: Wed, 19 Oct 2022 09:37 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। 5G अभी चर्चा का विषय है। भारत में तीन प्रमुख दूरसंचार ऑपरेटरों में से दो - एयरटेल और जियो, पहले ही भारत के लिए अपनी 5G सेवाओं की घोषणा कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि अक्टूबर के अंत तक, 5G कनेक्टिविटी टियर -1 और टियर- II शहरों में उपयोग के लिए उपलब्ध होगी। हलांकि इन शहरो में रहने वाले सभी लोगों के ये सुविधा नहीं मिली है।
ऐसे में अगर आप टियर-1 या टियर-2 शहर में रह रहे है और आपके टेलीकॉम ऑपरेटर ने भी 5G सेवाएं शुरू की है। लेकिन आप इसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे है। तो इसका सबसे बड़ा काऱण आपका 4G फोन हो सकता है। लेकिन आज हम आपको बताएंगे की 2022 में 4G स्मार्टफोन क्यों खरीद सकते हैं ।
यह भी पढे़ें- 5G के लिए तैयार है OnePlus, भारतीयों को मिलेगा शानदार 5G टेक्नोलॉजी इकोसिस्टम
सस्ते हैं 4G फोन
पहला कारण यह है कि 4G फोन 5G फोन की तुलना में बेहतर ऑप्शन है, क्योंकि 4G फोन का प्रोडक्शन सस्ता है। मान लीजिए आप हाई-एंड गैलेक्सी S22 या एक iPhone 14 खरीद सकते हैं तो हो सकता है कि आपको आप सभी मुख्य फीचर्स मिल जाएं। लेकिन क्या हो अगर आपका बजट लगभग 15-20 हजार रुपये ही है? ऐसे में आपको 5G के कुछ ऑप्शन तो मिलते हैं, लेकिन इसी बजट में आपको कई बेहतर फीचर वाले फोन मिल जाते हैं।