Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

भगवान राम पर अशोभनीय टिप्पणी को लेकर छात्रों में टकराव, पथराव

भगवान राम और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अशोभनीय टिप्पणी को लेकर जमकर टकराव हुआ।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 04 Jan 2022 01:45 AM (IST)
Hero Image
भगवान राम पर अशोभनीय टिप्पणी को लेकर छात्रों में टकराव, पथराव

जागरण संवाददाता, प्रयागराज : भगवान राम और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अशोभनीय टिप्पणी को लेकर सोमवार शाम जमकर बवाल हुआ। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मुस्लिम छात्रावास और हालैंड हाल छात्रावास के छात्र आमने-सामने आ गए। मुस्लिम छात्रावास के कतिपय छात्रों ने पुलिस से झड़प के साथ ही पथराव किया गया। मारपीट में शरीफ और सनी नामक दो छात्र घायल हो गए।

कर्नलगंज क्षेत्र में विज्ञान संकाय गेट के पास विकल्प लाइब्रेरी है। सोमवार शाम वहां मुस्लिम छात्रावास के एक अंत:वासी और में रहने वाले छात्र के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आरोप है मुस्लिम छात्रावास के छात्रों ने पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और फिर भगवान राम पर अशोभनीय टिप्पणी की। ऐतराज जताने पर छात्रों ने कटरा के छात्र की पिटाई कर दी। इससे वह जख्मी हो गया। साथी छात्रों को पता चलते ही वहां हालैंड हाल, हिदू हास्टल, एएन झा हास्टल और जीएन झा हास्टल के तमाम छात्र पहुंच गए। फिर उन्होंने मुस्लिम छात्रावास पहुंचकर वहां के छात्रों से मारपीट की। इसके बाद मुस्लिम बोर्डिंग हास्टल के छात्र विज्ञान संकाय पहुंचकर मारपीट की। देखते ही देखते दोनों तरफ से सैकड़ों छात्र जमा हो गए। खबर पाते ही पुलिस मुस्लिम छात्रावास पहुंची तो वहां दूसरे छात्रावास के कुछ छात्रों के बीच दोबारा झगड़ा हुआ। दोनों तरफ से ईंट-पत्थर चलने लगे, जिससे अफरा-तफरी मच गई। सीओ व इंस्पेक्टर ने हास्टल में घुसकर जानकारी जुटानी चाही तो छात्र उनसे भिड़ गए और झड़प करने लगे। इस पर पुलिस कर्मियों ने कुछ छात्रों को पकड़ लिया और पिटाई करते हुए किनारे बैठा दिया। बवाल पर एसएसपी सिटी, एसपी क्राइम, चीफ प्राक्टर समेत कई थाने की फोर्स मौके पहुंची और स्थिति को संभाला। एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि लाइब्रेरी में छात्रों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद मारपीट और पथराव हुआ। तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।