Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड कम्पार्टमेंट रिजल्ट कब आएगा, जानिए सही तिथि और समय

UP Board Result 2023 यूपी बोर्ड की वर्ष 2023 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट/इंप्रूवमेंट परीक्षा का परिणाम तैयार कर लिया गया है। इसे बुधवार-गुरुवार में किसी भी दिन जारी किया जा सकता है। यूपी बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा-2023 का परिणाम घोषित करने के बाद कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए छात्र-छात्राओं से ऑनलाइन आवेदन लिए थे।

By Jagran NewsEdited By: Prince SharmaUpdated: Wed, 09 Aug 2023 05:00 AM (IST)
Hero Image
UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड कम्पार्टमेंट रिजल्ट कब आएगा, जानिए सही तिथि और समय

राज्य ब्यूरो, प्रयागराज। यूपी बोर्ड की वर्ष 2023 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट/इंप्रूवमेंट परीक्षा का परिणाम तैयार कर लिया गया है। इसे बुधवार-गुरुवार में किसी भी दिन जारी किया जा सकता है।

यह परीक्षा प्रदेश के 96 केंद्रों पर कराई गई थी, जिसमें सम्मिलित होने के लिए 44,669 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे, लेकिन 41,925 सम्मिलित हुए थे। यूपी बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा-2023 का परिणाम घोषित करने के बाद कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए छात्र-छात्राओं से ऑनलाइन आवेदन लिए थे।

हाईस्कूल में 1624 एवं इंटरमीडिएट में 1120 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे

इसके लिए हाईस्कूल में 18,400 एवं इंटरमीडिएट में 26,269 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किए थे। यूपी बोर्ड ने प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर बनाए गए केंद्रों पर 22 जुलाई को परीक्षा कराई। हाईस्कूल में 1624 एवं इंटरमीडिएट में 1120 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे थे।

परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराकर क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा अंक को कंप्यूटर फर्म को भेजा जा चुका है। इसके अनुरूप परिणाम तैयार कर लिया गया है। इसे एक दो दिन के अंदर जारी करने की तैयारी कर ली गई है।