Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

IG Transfer Inspectors: आइजी ने लोकसभा चुनाव से पहले किया बड़ा फेरबदल, बरेली से 30 इंस्पेक्टरों का ट्रांसफर

Bareilly News In Hindi बरेली के 30 इंस्पेक्टरों का गैर जनपद स्थानांतरण। लोकसभा चुनाव को लेकर शासन स्तर से पुलिसकर्मियों के फेरबदल को लेकर नीति तय की गई है जिसके अनुसार विधानसभा चुनाव करा चुके या फिर जिले में तीन साल पूरा कर चुके पुलिसकर्मियों का गैर जनपद स्थानांतरण होना था। एक साथ 30 इंस्पेक्टरों के गैर जनपद तबादले से पुलिस विभाग में खलबली मची है।

By Anuj MishraEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Tue, 03 Oct 2023 10:47 AM (IST)
Hero Image
बरेली के 30 इंस्पेक्टरों का गैर जनपद स्थानांतरण

जागरण संवाददाता, बरेली : लोकसभा चुनाव के चलते आइजी रेंज डा. राकेश सिंह ने बड़े पैमाने पर इंस्पेक्टरों का गैर जनपद स्थानांतरण किया है जिसमें बरेली के 30 इंस्पेक्टरों के साथ रेंज के कुल 97 इंस्पेक्टरों के नाम शामिल हैं।

गैर जनपद स्थानांतरण होने वाले बरेली के इंस्पेक्टरों में कोतवाली, बारादरी, प्रेमनगर, फरीदपुर, शीशगढ़, बिथरी चैनपुर समेत कई थाना प्रभारियों के नाम शामिल हैं।

उसी के बाद रेंज स्तर पर ऐसे 97 इंस्पेक्टरों की सूची तैयार की गई जिसमें बरेली के 30, बदायूं के 22, शाहजहांपुर के 27 और पीलीभीत के 16 इंस्पेक्टरों के नाम शामिल हैं।

इन्हें दिया गैर जनपद में ट्रांसफर

बरेली से इंस्पेक्टर बारादरी हिमांशु निगम, इंस्पेक्टर फरीदपुर दयाशंकर, महिला थाना प्रभारी छवि सिंह, राजेश कुमार, संजय कुमार, अशोक कुमार शर्मा, रजनीश कुमार, राजीव कुमार, इंस्पेक्टर बिथरी अश्वनी कुमार, इंस्पेक्टर फतेहगंज पश्चिमी ललित मोहन, सत्य सिंह और मनीष कुमार शर्मा को शाहजहांपुर भेजा गया है। इंस्पेक्टर शीशगढ़ विजय कुमार, राहुल सिंह, इंस्पेक्टर कोतवाली धर्मेंद्र सिंह, अनिल कुमार, राजीव कुमार सिंह, नीरज कुमार, सुनील अहलावत, हरवीर सिंह, संजय कुमार, गुड्डू सिंह, इंस्पेक्टर प्रेमनगर राजेश सिंह और सिमरजीत कौर को बदायूं भेजा गया है।

ये भी पढ़ेंः Asian Games 2023: गांव की पगडंडियों पर ऐसी दौड़ी पारुल कि फिर न रुकी, एशियाड में चांदी अब पेरिस ओलंपिक लक्ष्य

राजकुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, अजयपाल सिंह, हर सिंह पाल, अरविंद कुमार को पीलीभीत, क्रांतिवीर सिंह को पीलीभीत भेजा गया। अब संबंधित जनपदों के कप्तान इन सभी पुलिसकर्मियों को रिलीव करेंगे।

ये भी पढ़ेंः Atiq Ahmed Case: सद्दाम से मिली ऐसी जानकारी कि बमबाज गुड्डु मुस्लिम सहित कई फरार आरोपित होंगे पुलिस गिरफ्त में

दूसरे जनपद से बरेली आए इंस्पेक्टर

बदायूं से सुरेंद्र कुमार सागर, अरुण कुमार, ऋषि पाल सिंह, राजेश कुमार, सीमा, श्यामवीर सिंह यादव, दिगंबर सिंह, धनंजय कुमार पांडेय, राजबली और सुरेश चंद्र गौतम, शाहजहांपुर से अमित कुमार पांडेय, जग नारायण पांडेय, कुंवर बहादुर सिंह, संतोष कुमार श्रीवास्तव, रवि कुमार, रीतेंद्र प्रताप सिंह, प्रवीण कुमार सोलंकी, विकास कुमार, मनीष पांडेय, जयशंकर सिंह और पीलीभीत से आशुतोष रघुवंशी, रामसेवक, मदन मोहन, धर्मेंद्र यादव, सुरेंद्र पाल सिंह, उत्तम कुमार व धर्मेश कुमार बरेली भेजे गए हैं।