Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

मोहनलाल ने जिलाधिकारी को बताया 11वीं बार आया हूं

अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

By JagranEdited By: Updated: Sat, 06 Aug 2022 11:56 PM (IST)
Hero Image
मोहनलाल ने जिलाधिकारी को बताया 11वीं बार आया हूं

मोहनलाल ने जिलाधिकारी को बताया 11वीं बार आया हूं

अयोध्या: मिल्कीपुर तहसील में जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 318 शिकायतें आईं। दो का ही निस्तारण हो सका। शिकायतकर्ताओं की भीड़ देख एसएसपी प्रशांत वर्मा ने एक ही शिकायत को दूसरी और तीसरी बार करने आए लोगों की अलग लाइन लगवाई। पालपुर निवासी मोहनलाल ने जिलाधिकारी को बताया कि जुलाई 2021 से वह 11 वीं बार गांव में सीलिंग की भूमि पर अवैध निर्माण की शिकायत करने आए हैं। अवैध निर्माण न हटाए जाने से रास्ता बंद है। मलेथू बुजुर्ग निवासी देवप्रसाद ने दो वर्ष से इंडिया मार्का हैंडपंप खराब होने की जानकारी दी। रायपट्टी निवासी महेंद्र सिंह ने पैमाइश के प्रार्थनापत्र पर राजस्व निरीक्षक के बिना मौके पर गए ही रिपोर्ट लगाने के बारे में बताया। जिलाधिकारी ने रजिस्टर जांच कर राजस्व निरीक्षक को बुलाया, वह नहीं आया। एसएसपी ने राजस्व के मामले में पुलिस टीम के साथ गए राजस्व अधिकारी से एक बार में ही निस्तारण कराने को कहा। पुलिस टीम को बार-बार परेशान न किया जाए। मौके पर गई टीम की जांच को ना मानने और फर्जी शिकायत करने वालों के विरुद्ध राजस्व कर्मी तत्काल मुकदमा लिखाएं। मुख्य चिकित्साधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला स्तरीय अधिकारियों के अलावा क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर, उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर, तहसीलदार मिल्कीपुर आदि सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। सदर तहसील में मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में विधायक वेदप्रकाश गुप्त एवं पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा भी मौजूद रहीं। एसडीएम रामकुमार शुक्ल व तहसीलदार राजकुमार पांडेय समेत तहसील स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। 70 शिकायतों में से पांच का निस्तारण हुआ। राजस्व की 31, पुलिस की 12, विकास की छह व अन्य विभागों की शिकायतें रहीं। रुदौली सभागार में आयोजित समाधान दिवस में मुख्य राजस्व अधिकारी चंद्रशेखर मिश्र और विधायक रामचंद्र यादव ने शिकायतें सुनीं। एसडीएम स्वप्निल यादव ने नियत समय सीमा में शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए। उपजिलाधिकारी ने बताया कि 288 शिकायतों में से चार शिकायतों का निस्तारण करा दिया गया। उपजिलाधिकारी न्यायिक अनामिका श्रीवास्तव, तहसीलदार प्रज्ञा सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी रामशंकर, सीडीपीओ सिद्धिधात्री पांडेय, खंड विकास अधिकारी मवई रशेष गुप्त, सीडीपीओ मवई सरिता सचान मौजूद रहीं। बीकापुर तहसील के सभागार में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित सिंह की अध्यक्षता में 178 शिकायतों में से 23 का निस्तारण किया गया। आपूर्ति, पुलिस, विकास, शिक्षा, नगर पंचायत सहित कई विभागों की समस्याएं आईं। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अतुल कुमार सोनकर, उप जिलाधिकारी प्रशांत कुमार, उपजिला अधिकारी न्यायिक विपिनकुमार द्विवेदी, तहसीलदार आरके वर्मा, नायब तहसीलदार गरिमा वर्मा, खंड विकास अधिकारी तारुन, अधिशासी अधिकारी रागिनी वर्मा के अलावा तहसील स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे। सोहावल तहसील सभाकक्ष में एडीएम वित्त एवं राजस्व महेंद्र कुमार सिंह व एसडीएम मनोजकुमार श्रीवास्तव ने 167 शिकायतों को सुन पांच का निस्तारण कराया। सीओ सदर शैलेंद्र प्रताप गौतम, तहसीलदार पवनकुमार गुप्त, बिजली एसडीओ अंबिकाप्रसाद, राजस्व निरीक्षक अरुण तिवारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।