Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

स्वच्छता का ध्यान रख मच्छरों से करें बचाव

- मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में जुटे मरीज

By JagranEdited By: Updated: Sun, 21 Aug 2022 08:47 PM (IST)
Hero Image
स्वच्छता का ध्यान रख मच्छरों से करें बचाव

स्वच्छता का ध्यान रख मच्छरों से करें बचाव

जागरण टीम, कानपुर देहात : मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में रविवार को मरीज स्वास्थ्य केंद्रों पर जुटे। वायरल बुखार व जुकाम के मौसम को देखते हुए मरीजों को सलाह दी गई कि वह स्वच्छता का ध्यान रखें साथ ही मच्छरदानी का प्रयोग करें। मच्छरों से बचाव जरूर करें वरना बीमार होने का पूरा खतरा है। बुखार, जुकाम व त्वचा रोग के मरीज अधिक आए और दवा दी गई।

अमरौधा व मलासा ब्लाक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेलों में 272 मरीजों का उपचार कर दवाएं दी गईं। मलासा ब्लाक की पीएचसी बरौर में आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में डा. अरसी आजमी, डा. पूनम हंस, योगेंद्र सिंह, मनीषा की टीम ने 45 मरीजों का उपचार कर दवा बांटी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मलासा में डा. नरेन्द्र विश्वकर्मा, डा. जयनीत कटियार, फार्मासिस्ट मिथलेश पाल,की टीम ने 26 मरीजों का, पीएचसी जरसेन में डा. आफताब आलम, फार्मासिस्ट त्रिलोकीनाथ, वार्ड ब्वाय प्रबुद्ध सेन की टीम ने 36 मरीजों का उपचार किया। यहां बुखार के मरीज अधिक पहुंचे। उनसे रक्त जांच को भी बोला गया। पीएचसी अमरौधा में डा.आदित्य सचान ने 49 मरीजों का , पीएचसी मूसानगर में डा. अवधेश बुधौलिया ने 39 मरीजों का, पीएचसी देवराहट में डा. शैलेन्द्रकी टीम ने 43 मरीजों का , पीएचसी रुरगांव में डा. अरविंद कटियार की टीम ने 34 मरीजों का उपचार किया। राजपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले में कुल 36 मरीजों का डाक्टर सलिल सचान ने उपचार किया। यहां बुखार व खांसी के मरीज आए।इसी प्रकार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रसधान मे डाक्टर विनायक त्रिपाठी 23 मरीजों का उपचार कर दवा दी। उन्होंने बताया कि खाना खाने से पहले हाथों को साबुन से धो लें। फल व सब्जी को अच्छे से धोकर ही खाएं। घर व आसपास सफाई रखें। इस मौके पर डा. शिखा सिंह, फार्मासिस्ट मुकेश कुमार शुक्ला, अजीत कटियार मौजूद रहे।