Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Lucknow News: दोपहर तीन बजे से देर रात तक बदली रहेगी शहर की यातायात व्यवस्था, यहां चेक करें अपना रूट

Lucknow Traffic Police लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में बुधवार को लीजेंड्स लीग क्रिकेट का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। इसके चलते दोपहर तीन बजे से रात तक शहर की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। क्रिकेट मैच समाप्त होने के बाद ही शहर के अंदर भारी वाहन आ सकेंगे।

By Vikas MishraEdited By: Updated: Wed, 21 Sep 2022 10:12 AM (IST)
Hero Image
दोपहर तीन से रात्रि आठ बजे और रात 10 से क्रिकेट मैच समाप्ति तक लागू रहेगा डायवर्जन

लखनऊ, जागरण संवाददाता। भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी (इकाना) इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम शहीदपथ गोमतीनगर में 21 सितंबर को लीजेंड्स क्रिकेट लीग टी-20 मैच का आयोजन किया जा रहा है। क्रिकेट मैच के मद्देनजर शहर की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। डायवर्जन दोपहर तीन से रात्रि आठ बजे और रात 10 से क्रिकेट मैच समाप्ति तक लागू रहेगा। यह जानकारी डीसीपी ट्रैफिक रईश अख्तर ने बुधवार को दी।

इधर नहीं जा सकेंगे 

  • कमता शहीदपथ तिराहे से आने वाले वाहन सुलतानपुर रोड, रायबरेली रोड और कानपुर रोड की ओर।
  • शहीदपथ तिराहा कानपुर रोड से सुलतानपुर रोड, रायबरेली रोड, अयोध्या रोड की ओर।
  • गोसाईगंज कस्बा तिराहा सुलतानपुर रोड से अहिमामऊ चौराहा की ओर।
  • उतरेटिया अंडरपास चौराहे से शहीपथ, अहिमामऊ, कमता तिराहा अयोध्या रोड।
  • हुसड़िया अंडर पास चौराहे से अहिमामऊ, शहीदपथ तिराहा कानपुर रोड की ओर।
  • लालबत्ती चौराहे से अहिमामऊ चौराहा, सुलतानपुर रोड, कानपुर की ओर।

इधर से जा सकेंगे

  • पालीटेक्निक चौराहा, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा, समता मूलक, लालबत्ती, तेलीबाग और बाराबिरवा के रास्ते।
  • बाराबिरवा चौराहे से बंगलाबाजारा, तेलीबाग, करियप्पा, लालबत्ती से 1090 चौराहे के रास्ते।
  • आदर्श कारागार के सामने से मोहनलालगंज कस्बा तिराहे के रास्ते।
  • मोहनलालगंज अथवा तेलीबाग चौराहा से बाराबिरवा, करियप्पा चौराहे के रास्ते।
  • 1090 चौराहे के रास्ते।
  • लालबत्ती चौराहे से करियप्पा, तेलीबाग अथवा बंगलाबाजार चौराहे से बारिबरवा के रास्ते।

रात क्रिकेट मैच समाप्ति के बाद ही शहर में आ सकेंगे भारी वाहनः भारी कामर्शियल वाहनों के नो-एंट्री का समय भी शहर में बदल दिया गया है। आज नो-एंट्री का समय 11 बजे रात नहीं होगा। रात्रि पाली का क्रिकेट मैच समाप्त होने के बाद ही शहर के अंदर भारी वाहन आ सकेंगे।