Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

बैंक की योजनाओं का लाभ उठाएं व्यापारी व किसान

जागरण संवाददाता मऊ वित्त मंत्रालय भारत सरकार व एसएलबीसी के निर्देशन में बुधवार को यूनियन

By JagranEdited By: Updated: Wed, 08 Jun 2022 08:33 PM (IST)
Hero Image
बैंक की योजनाओं का लाभ उठाएं व्यापारी व किसान

जागरण संवाददाता, मऊ : वित्त मंत्रालय भारत सरकार व एसएलबीसी के निर्देशन में बुधवार को यूनियन बैंक आफ इंडिया की ओर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर किसानों व व्यापारियों को ऋण लेकर प्रगति पथ पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र वितरित कर स्वरोजगार के विकास का आह्वान किया। कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की अनेक योजनाएं मदद को तैयार हैं। बेरोजगार स्वरोजगार के लिए और पहले से रोजगार कर रहे लोग अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए ऋण का लाभ उठा सकते हैं। सरकार ने अब ऋण की प्रक्रिया पारदर्शी और आसान बना दिया है। ताकि स्वरोजगार को ज्यादा से ज्यादा अपनाने की दिशा में लोग आगे बढ़ें। यूबीआइ के क्षेत्रीय प्रमुख मिथिलेश कुमार ने बैंक के विभिन्न योजनाओं की जानकारी दिया। कार्यक्रम में 17 बैंक मित्रों को प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया। इस दौरान बड़ौदा यूपी बैंक के रंजीत कुमार, जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार, उपनिदेशक मत्स्य रिचा चौधरी, एसबीआइ मुख्य प्रबंधक धीरेंद्र सिंह, यूबीआइ भीटी शाखा प्रबंधक आकांक्षा सिंह थीं।