Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

वनदेवी धाम में मेले के अंतिम दिन उमड़े भक्त

आस्था - तीसरे दिन दर्शन-पूजन एवं विशेष आरती के बाद मेला संपन्न - भंडारे में हजारों श्रद्धालु

By JagranEdited By: Updated: Tue, 12 Apr 2022 07:53 PM (IST)
Hero Image
वनदेवी धाम में मेले के अंतिम दिन उमड़े भक्त

आस्था

- तीसरे दिन दर्शन-पूजन एवं विशेष आरती के बाद मेला संपन्न

- भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया महाप्रसाद

जागरण संवाददाता, नौसेमरघाट (मऊ) : परदहा विकास खंड के कहिनौर गांव के जंगलों में स्थित मां सीता के वन गमन से संबंधित मां वनदेवी धाम में श्रीरामनवमी मेले के तीसरे और अंतिम दिन दर्शन-पूजन के लिए कई जनपदों के श्रद्धालु उमड़ पड़े। इस दौरान विधि-विधान से हवन-पूजन के बाद मंदिर समिति की ओर से आयोजित भंडारे में हजारों ने प्रसाद ग्रहण सुख-समृद्धि और राष्ट्र के कल्याण की कामना की।

मंदिर परिसर में सुबह से श्रद्धालुओं के उमड़ने का सिलसिला शुरू हुआ जो देर शाम तक बना रहा। श्रीराम भक्तों ने जलाशय में स्नान के बाद मां सीता के मंदिर में पहुंचकर दर्शन और पूजन किया। इस दौरान बच्चों के अनेक संस्कार भी आयोजित हुए। तरह-तरह के पकवानों से सजी दुकानों पर बच्चों एवं महिलाओं ने खूब लजीज व्यंजनों का आनंद उठाया। महर्षि वाल्मीकि की तपोभूमि पर लोगों ने घंटों बैठकर ध्यान लगाया। बच्चों ने झूले-चरखी का भी जमकर आनंद लिया। मंदिर समिति के अध्यक्ष सुनील गिरी ने बताया कि कोरोना के भय से मुक्ति मिलने पर दो वर्ष बाद श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है। हालांकि, मंदिर व पुलिस प्रशासन की ओर से बार-बार कोरोना प्रोटोकाल के मद्देनजर सतर्कता बरतने की ओर श्रद्धालुओं का ध्यान आकर्षित किया गया। ग्राम प्रधान कालेश्वर पासवान ने मेले के आयोजन में पूरा सहयोग दिया।