UP News: गणतंत्र दिवस से पहले मेरठ पुलिस ने पकड़ा कारतूसों का जखीरा, बार बार बयान बदल रहा आरोपित, IB और ATS पूछताछ में जुटी
विकास उर्फ विक्की के घर के अंदर बोरे में नाइन एमएम के कारतूस पुलिस ने बरामद किए हैं। माना जा रहा है कि आरोपित इन कारतूसों की पंजाब में तस्करी कर रहा था। सर्विलांस सेल आइबी और एटीएस की टीम संयुक्त जांच कर रही हैं। आरोपित बार-बार बयान बदल रहा है। गणतंत्र दिवस से पहले इतनी बड़ी मात्रा में कारतूस मिले हैं।
जागरण संवाददाता, मेरठ। सरधना स्थित एक घर से पुलिस के कारतूस का जखीरा मिला है। कारतूस घर के अंदर बोरे में भरकर रखे थे। पुलिस ने आरोपित को पकड़कर पूछताछ शुरू कर दी है।
सर्विलांस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सरधना से विकास उर्फ विक्की निवासी नवादा को गिरफ्तार किया। उसके घर से नाइन एमएम के 56 कारतूस और असलहा बरामद किए हैं। यह कारतूस पुलिस की पिस्टल और कारबाइन में प्रयोग किए जाते हैं। निजी स्तर पर नाइन एमएम के कारतूस प्रतिबंध हैं।
उसके बावजूद भी विकास के पास से नाइन एमएम के कारतूस मिलना बड़ी तस्करी की तरफ इशारा कर रहा है। माना जा रहा है कि पुलिस महकमे में सेंध लगाकर तो नाइन एमएम के कारतूस हासिल नहीं किए गए हैं? उक्त कारतूसों की तस्करी कहां की जा रही थी।
ये भी पढ़ेंः एक बंटवारा ऐसा भी; मथुरा के श्मशान घाट में हुई पंचायत, तब दी मां को मुखाग्नि, प्रॉपर्टी के लिए सात घंटे चिता पर रखा रहा शव
पुलिस के बेड़े से कैसे बाहर निकले कारतूस
पुलिस और खुफिया विभाग सकते में है, कि कारतूस पुलिस के बेड़े से बाहर कैसे निकले हैं। इसी तस्करी में पुलिसकर्मियों की भी मिलीभगत की आशंका जाहिर की जा रही है। उसकी मोबाइल काल डिटेल से पुलिस को कुछ जानकारी मिली हैं। एसपी देहात कमलेश बहादुर ने विकास के पकड़े जाने की पुष्टि की है।ये भी पढ़ेंः Weather Forecast: पश्चिमी यूपी में बरसात और हवा की सटीक जानकारी अलीगढ़ से मिलेगी, यूपी सरकार वेदर डाप्लर रडार करेगी स्थापित
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।