माफिया अतीक के लखनऊ वाले फ्लैट की जांच तेज, ठेकेदार की बीवी के नाम पर कीमती जमीन भी; अभिलेखों की छानबीन के बाद होगी कार्रवाई
उमेश पाल और उसके दो सरकारी सुरक्षाकर्मियों की हत्या के बाद पुलिस टीम ने यूनिवर्सल अपार्टमेंट में छापेमारी की थी। तब फ्लैट से असद का ट्रॉली बैग शैक्षणिक दस्तावेज और बाहर से लैंड क्रूजर सहित दो लग्जरी कार बरामद की गई थी। उस वक्त पुलिस और एसटीएफ की टीम ने छानबीन की थी जिसके बाद कहा गया था कि 2012 में खालिद ने 40 लाख रुपये में फ्लैट खरीदा था।
By Tara GuptaEdited By: Vinay SaxenaUpdated: Thu, 07 Dec 2023 08:06 PM (IST)
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। लखनऊ के महानगर थाना क्षेत्र स्थित यूनिवर्सल अपार्टमेंट के 3-बीएचके फ्लैट की जांच तेज हो गई है। इसी फ्लैट में माफिया अतीक का बेटा असद अपने साथियों के साथ रहता था। फ्लैट ठेकेदार मो. खालिद की बीवी के नाम पर है, लेकिन शुरुआती जांच में पता चला था कि उसे माफिया ने ही खरीदा था। वर्ष 2019 में खालिद की मौत हो चुकी है, लेकिन उसकी बेगम के नाम पर कीमती जमीन होने की जानकारी भी मिली है। ऐसे में अभिलेखों की छानबीन और सत्यापन के बाद कार्रवाई किए जाने की बात कही जा रही है।
यह भी पढ़ें: यूपी में 10 कंपनियां करेंगी 1.16 लाख करोड़ का निवेश, योगी सरकार कर रही ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के पहले चरण की तैयारी
सूत्रों का कहना है कि पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही थी, लेकिन इस दौरान ठेकेदार के परिवार के प्रति मानवीय मूल्यों का भी ध्यान दिया। कहा गया था कि छह दिसंबर को ठेकेदार की बेटी का निकाह है, जिस कारण जांच को रोक दिया गया था। मगर अब फिर से खालिद की बीवी से पूछताछ करने के साथ ही दूसरे तथ्यों की पड़ताल की जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।