Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

रायबरेली-लखनऊ हाइवे पर लोडर में पीछे से जा टकराई बस, चालक समेत 13 घायल

रायबरेली-लखनऊ हाइवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें मिर्जापुर से लखनऊ जा रही बस पीछे से एक लोडर में जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का बायां हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में बस चालक परिचालक समेत 13 यात्री घायल हो गए जिनमें से 5 की हालत गंभीर है। घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

By Safeer Ahmed Edited By: Aysha Sheikh Updated: Wed, 28 Aug 2024 03:59 PM (IST)
Hero Image
बछरावां के खालेगांव के पास सड़क किनारे खड्डे में पलटा ट्रक : जागरण

संवादसूत्र, बछरावां (रायबरेली)। रायबरेली-लखनऊ हाइवे पर भोर करीब चार बजे मिर्जापुर से लखनऊ जा रही मिर्जापुर डिपो की बस संख्या यूपी 78 जेएन 1016 पीठन गांव के पास आगे चल रहे बोल्डर लदे लोडर से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का बायां हिस्सा ही पूरी तरह दब गया। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बस चालक, परिचालक समेत बस में सवार 13 यात्री घायल हो गए। घायलों में पांच की हालत नाजुक होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

बुधवार तड़के सुबह यात्रियों से भरी बस मिर्जापुर से लखनऊ जा रही थी, तभी चार बजे के आस पास बस आगे चल रहे लोडर से जा टकराई,जिसके चलते लगभग डेढ़ सौ मीटर तक बस लोडर में फंसकर घिसटती चली गई। जब बस लोडर से अलग हुई तो लोडर चालक वाहन लेकर फरार हो गया। टक्कर से बस का बायां हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और लोडर पर लदे कुछ बोल्डर हाईवे पर बिखर गए।

हादसे में बस चालक विंध्याचल के शिवपुर बाजार निवासी बद्री प्रसाद, परिचालक मिर्जापुर के मदीहाव निवासी मनोज कुमार शर्मा, सरकथाल पिपली टांडा के नरोत्तम सिंह, मिर्जापुर के रामबाग निवासी मोहम्मद इमरान, लखनऊ के कटनी टोला चौक निवासी वीरेंद्र कुमार मल्होत्रा समेत 13 लोग घायल हो गए। यात्रियों की चीख पुकार सुन ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सभी घायलों काे वाहन से बाहर निकाला गया। इसी दौरान ग्रामीणों ने घटना की सूचना एंबुलेंस समेत पुलिस को दी।

एंबुलेंस से सभी घायलों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां हालत नाजुक होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद बद्री प्रसाद, मनाेज कुमार, नरोत्तम सिंह, मोहम्मद इमरान व वीरेंद्र कुमार मल्होत्रा को जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि घायल आठ यात्रियों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ओम प्रकाश तिवारी का कहना है कि सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया है। कुछ को जिला अस्पताल भी भेजा गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।

खाई में पलटा गिट्टी लदा ट्रक

बछरावां-मौरावां हाईवे पर खालेगांव गांव के पास एक गिट्टी लदा ट्रक अनियंत्रित होकर खड्डे में पलट गया। हादसे में चालक गोरखपुर निवासी चालक अब्दुल व परिचालक इमरान घायल हो गये हैं, उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार कराया गया है। ट्रक चालक ने बताया कि वह झांसी से गिट्टी लादकर गोरखपुर जा रहे थे। दूसरे वाहन को ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होने से ट्रक खाई में गिर गया।

ये भी पढ़ें - 

जीरो आएगा बिल... उठाएं पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ, फटाफट करें आवेदन