Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

95 फीसद से अधिक टीकाकरण के साथ आजमगढ़ और वाराणसी ग्रीन जोन में पहुंचे

संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ने के साथ टीकाकरण की गति बढ़ गई है। इसका परिणाम यह रहा कि टीका केंद्रों पर लगातार भीड़ बढ़ रही है। इसके चलते रविवार को दोपहर बाद बनारस टीकाकरण के मामले में ग्रीन जाेन में आ गया।

By Abhishek SharmaEdited By: Updated: Mon, 03 Jan 2022 05:00 AM (IST)
Hero Image
मीरजापुर, जौनपुर व सोनभद्र पहुंचे लाइट ग्रीन जोन में, बलिया की स्थिति खराब।

वाराणसी, जागरण संवाददाता। कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ने के साथ टीकाकरण की गति बढ़ गई है। इसका परिणाम यह रहा कि टीका केंद्रों पर लगातार भीड़ बढ़ रही है। इसके चलते रविवार को दोपहर बाद बनारस टीकाकरण के मामले में ग्रीन जाेन में आ गया। यही नहीं पूर्वांचल में आजमगढ़ भी ग्रीन जोन में पहुंच गया है। दोनों ही जिलों में लक्ष्य के सापेक्ष कोरोना की पहली डोज 95 फीसद से अधिक लग गई है। सबसे खराब स्थित बलिया की है। यहां पर लगभग 70 फीसद लोगों ने ही पहली डोज लगवाई है। इसकी वजह से माना जा रहा है कि कोरोना के नए ओमिक्रान वैरिएंट की सक्रियता के बाद भी कोरोना के मामलों में कमी आएगी। 

वाराणसी में कोरोना की पहली डोज लगाने के लिए 29.64 लाख 071 का लक्ष्य रखा गया है। इसके सापेक्ष में रविवार की शाम चार बजे तक 28.17 लाख 160 लोग कोरोना की पहली डोज लगवा चुके थे। यह आंकड़ा 18 साल से ऊपर के आयु वालों का है। वैसे ग्रीन जाेन में लाने के लिए सीएमओ डा. संदीप चौधरी समेत अधिकारी कई दिनों से लगातार घर-घर टीकाकरण अभियान चला रहे हैं। मोहल्लों में जाकर एेसे लोगों को जागरूक कर टीका लगवा रहे हैं जो इसे लेकर किन्हीं कारणों से हिचक रहे थे। एसीएमओ डा. अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि ग्रीन जोन में आने के बाद सौ फीसद ही मान लिया जाता है। अब दूसरी डोज में भी 95 फीसद से ऊपर टीका लगवाने पर जोर रहेगा।

वाराणसी में रविवार चार बजे तक टीकाकरण की स्थिति

45 लाख 51 हजार 512 कुल डोज लगाई गई

29 लाख 64 हजार 071 पहली डोज का लक्ष्य

28 लाख 17 हजार 160 पहली डोज लगाई गई

17 लाख 34 हजार 352 दूसरी डोज लगाई गई

पूर्वांचल में टीकाकरण की स्थिति

जनपद पहली डोज फीसद में

आजगढ़ 95.45

वाराणसी 95.04

मीरजापुर 93.29

जौनपुर 91.55

सोनभद्र 91.12

भदोही 87.35

चंदौली 86.16

मऊ 84.17

गाजीपुर 81.24

बलिया 70.05