Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

एम्स ऋषिकेश में ब्लैक फंगस संक्रमित दो मरीजों की मौत, अब तक आ चुके 110 केस

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में ब्लैक फंगस (म्यूकोर माइकोसिस) संक्रमित दो गंभीर मरीजों की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। एम्स में इस बीमारी से मरने वाले मरीजों की संख्या नौ हो गई है। अब तक ब्लैक फंगस संक्रमित कुल 110 केस आ चुके हैं।

By Sumit KumarEdited By: Updated: Thu, 27 May 2021 10:57 PM (IST)
Hero Image
एम्स में इस बीमारी से मरने वाले मरीजों की संख्या नौ हो गई है।

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में ब्लैक फंगस (म्यूकोर माइकोसिस) संक्रमित दो गंभीर मरीजों की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। एम्स में इस बीमारी से मरने वाले मरीजों की संख्या नौ हो गई है। एम्स ऋषिकेश के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि एम्स में अब तक ब्लैक फंगस संक्रमित कुल 110 केस आ चुके हैं।

इनमें से सात गंभीर मरीजों की पूर्व में मौत हुई है। गुरुवार को दो गंभीर मरीज देहरादून निवासी 60 वर्षीय पुरुष व बिजनौर उत्तर प्रदेश  निवासी 58 वर्षीय पुरुष की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। अस्पताल से अभी तक दो मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब एम्स अस्पताल में म्यूकोर माइकोसिस के शेष 99 मरीज भर्ती हैं। उधर, हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट में म्यूकर माइकोसिस (ब्लैक फंगस) के कुल 20 केस आ चुके हैं। इसमें से अभी तक उपचार के दौरान सात रोगियों को डिस्चार्ज किया जा चुका है जबकि दो की मृत्यु हुई। हिमालयन हॉस्पिटल के नोडल अधिकारी डॉ. संजॉय दास ने बताया कि अब तक आए कुल 20 मरीजों में से 11 मरीज अभी अस्पताल में भर्ती हैं। 

 यह भी पढ़ें-मरीजों से रुपये वसूलने वाले अस्पताल की आयुष्मान में सूचीबद्धता होगी खत्म

सीओ सदर ने लिया शिव सेना के कैंप का जायजा

सीओ सदर अनुज कुमार ने गुरुवार को शनि सेना सेवा समिति के कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि इस साल परिस्थितियां पिछले साल के मुकाबले ज्यादा विषम हैं। ऐसे में समर्थ लोग को जरूरतमंदों की मदद को आगे आना चाहिए। शनि सेना सेवा समिति के सेवादार अमित गर्ग ने बताया की पिछले 27 दिनों से मरीज के तीमारदारों को खाने के पैकेट, फल, पानी की बोतलें वितरित की जा रही हैं। इसमें रामकुमार गुप्ता, केवल पुंडीर, चंद्रेश आहूजा, दिनेश तिवारी, आशु ग्रोवेर, निशांत, अमित खन्ना, डॉ.  सुरभि, अरङ्क्षवद गुप्ता, मुकेश चौहान आदि लोग अहम भूमिका निभा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Black Fungus Cases: उत्‍तराखंड में ब्लैक फंगस से एक और मरीज की मौत, 15 नए मरीज मिले

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें