T20 WC: Barbados में भयानक तूफान थमा, ट्रॉफी लेकर घर लौटेगी Indian Cricket Team
भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर चौथी बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। चैंपियन बनने के बाद भारतीय टीम के प्लेयर्स जहां जल्द-से-जल्द ट्रॉफी लेकर भारत पहुंचना चाहते थे, तो वहीं बारबाडोस के तूफान ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेरा। बारबाडोस में रविवार की रात को काफी तेज बारिश शुरू हुई, जो सोमवार सुबह तेज तूफान में बदल गई। इस तूफान को देखते हुए बारबाडोस की सरकार ने रविवार शाम 6 बजे से एयरपोर्ट को बंद कर दिया और रात आठ बजे से ही लॉकडाउन लगा दिया था। अब दैनिक जागरण के खेल संपादक अभिषेक त्रिपाठी ने बारबाडोस के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट दिया। उन्होंने बताया कि बारबाडोस में तूफान थम चुका है और भारतीय टीम आज शाम 6 बजे से दिल्ली के लिए चार्टर से रवाना होगी।