Bengal: CBI ने तृणमूल के विधायक, पार्षदों के आवासों पर मारे छापे; जफीकुल इस्लाम के घर से मिले 35 लाख रुपये नकद
सीबीआई ने शिक्षक भर्ती घोटाले में संलिप्तता के आरोप में गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक और दो पार्षदों सहित पार्टी के कई नेताओं के आवासों पर एक साथ मैराथन छापेमारी की। सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि जांच के सिलसिले में कोलकाता मुर्शिदाबाद और कूचबिहार जिलों में और उसके आसपास विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई। विधायक जफीकुल इस्लाम के आवास पर 12 घंटे तलाशी अभियान चलाया।
By Jagran NewsEdited By: Anurag GuptaUpdated: Thu, 30 Nov 2023 11:31 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। सीबीआई ने शिक्षक भर्ती घोटाले में संलिप्तता के आरोप में गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक और दो पार्षदों सहित पार्टी के कई नेताओं के आवासों पर एक साथ मैराथन छापेमारी की।
केंद्रीय एजेंसी ने मुर्शिदाबाद जिले के डोमकल के विधायक जफीकुल इस्लाम और कोलकाता नगर निगम (KMC) के पार्षद बाप्पादित्य दासगुप्ता और बिधाननगर नगर निगम के पार्षद देबराज चक्रवर्ती के आवास पर छापा मारा। सीबीआई अधिकारियों ने विधायक जफीकुल इस्लाम के आवास से 35 लाख रुपये नकद व कई दस्तावेज बरामद किए हैं।
12 घंटे तक चला तलाशी अभियान
सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि जांच के सिलसिले में कोलकाता, मुर्शिदाबाद और कूचबिहार जिलों में और उसके आसपास विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई है। विधायक जफीकुल इस्लाम के आवास पर 12 घंटे तलाशी अभियान चलाया।यह भी पढ़ें: 'विश्व कप में टिकटों का हुआ बड़ा घोटाला', ममता बनर्जी बोलीं- क्रिकेट प्रेमियों के बजाय BJP के लोगों को दिए गए टिकट
सूत्रों का दावा है कि विधायक के बाथरूम से लगभग आठ लाख रुपये, बेडरूम से लगभग 24 लाख रुपये, इसके अलावा घर के अन्य कमरों से भी कई लाख रुपये मिले हैं। दावा किया जा रहा है कि विधायक के घर से लगभग 35 लाख रुपये बरामद हुए हैं।