Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

बंगाल में बड़ा हादसा, बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने जा रहे अधिकारियों की स्पीड बोट पलटी; एक लापता

बंगाल के बीरभूम में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने स्पीड बोट से जा रहे अधिकारियों की बोट पलट गई बोट पलटने से पुलिस अधीक्षक को छोड़कर बाकी लोग नदी में गिर गए। इनमें दो सांसद एक विधायक बीरभूम के जिलाधिकारी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी शामिल थे। एक को छोड़कर 12 अधिकारियों को सुरक्षित बचा लिया गया। आपातकालीन बचाव दल की ओर से लापता अधिकारी की तलाश जारी है।

By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Wed, 18 Sep 2024 10:43 PM (IST)
Hero Image
बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने जा रहे अधिकारियों की स्पीड बोट पलटी

राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बंगाल के बीरभूम में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने स्पीड बोट से जा रहे अधिकारियों की बोट पलट गई, बोट पलटने से पुलिस अधीक्षक को छोड़कर बाकी लोग नदी में गिर गए। इनमें दो सांसद, एक विधायक, बीरभूम के जिलाधिकारी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी शामिल थे।

एक को छोड़कर 12 अधिकारियों को सुरक्षित बचा लिया गया। आपातकालीन बचाव दल की ओर से लापता अधिकारी की तलाश जारी है। बुधवार को कम से कम 13 प्रशासनिक अधिकारियों ने बीरभूम में बाढ़ग्रस्त इलाके का दौरा किया।

लाभपुर इलाके के 15 गांव पहले से ही पानी में डूबे हुए हैं। स्थानीय लोग प्रशासनिक अधिकारियों को बचाने के लिए दौड़ पड़े। आपदा प्रबंधन टीम तुरंत मौके पर पहुंची।