Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

India America Top News: विदेश मंत्री एस जयशंकर की जापानी समकक्ष के साथ हुई वार्ता, Donald Trump की बढ़ी मुसीबत

India America Top News भारत और जापान ने गुरुवार को रक्षा उपकरणों व प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में विस्तार करने के तरीकों के अलावा सेमीकंडक्टर जैसी महत्वपूर्ण व उभरती हुई प्रौद्योगिकियों में संभावित सहयोग की संभावनाओं को तलाशा। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एक और आरोप दर्ज किया गया। इसके अलावा अमेरिका में एक बार फिर एलियंस और यूएफओ से संबंधित मामला जोर पकड़ रहा है।

By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Fri, 28 Jul 2023 07:41 AM (IST)
Hero Image
विदेश मंत्री एस. जयशंकर, जापानी समकक्ष योशिमासा हयाशी और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फाइल फोटो।

वॉशिंगटन, ऑनलाइन डेस्क। भारत और अमेरिका में शुक्रवार के दिन महत्वपूर्ण घटनाएं घटी, जिन्होंने सुर्खियां बटोरी। भारत और जापान ने गुरुवार को रक्षा उपकरणों व प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में विस्तार करने के तरीकों के अलावा सेमीकंडक्टर जैसी महत्वपूर्ण व उभरती हुई प्रौद्योगिकियों में संभावित सहयोग की संभावनाओं को तलाशा। वहीं, अफगानिस्तान में भारी बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है। देश में पिछले एक हफ्ते में बाढ़ से कम से कम 47 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 74 लोग घायल हो गए। वहीं 41 लोग लापता हैं।

भारत के प्रमुख समाचार (India Top News)

विदेश मंत्री एस जयशंकर की जापानी समकक्ष के साथ द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर वार्ता, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

भारत-जापान रणनीतिक सबंध मजबूत करने और उसकी समीक्षा के लिए दो दिवसीय यात्रा पर जापान के विदेश मंत्री योशिमासा के नई दिल्ली पहुंचने के एक घंटे बाद दोनों नेताओं के बीच वार्ता हुई। बीते पांच महीने में जापान के विदेश मंत्री योशिमासा दूसरी बार भारत पहुंचे हैं। माना जाता है कि दोनों नेताओं ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र की स्थिति पर भी विचार-विमर्श किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर 

संसदीय समिति ने साइबर अपराधों और डाटा चोरी पर जताई चिंता, Cyber Security Authority की स्थापना पर दिया गया जोर

देश में बढ़ रहे साइबर अपराधों और डाटा में सेंध लगाने की घटनाओं पर गुरुवार को संसदीय समिति ने चिंता जताई है। भाजपा नेता जयंत सिन्हा की अध्यक्षता वाली समिति ने कहा कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ डिजिटल वित्तीय इकोसिस्टम में से एक के रूप में अपनी स्थिति बनाए रखने के लिए भारत को अधिक गतिशील और सक्रिय नियामक ढांचा स्थापित करना चाहिए। यहां पढ़ें पूरी खबर 

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा- महिलाओं के खिलाफ किसी भी अपराध के प्रति सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति

केंद्र सरकार ने गुरुवार को सु्प्रीम कोर्ट में यह जानकारी दी है। केंद्र सरकार ने कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर सुप्रीम कोर्ट से मामले की जांच असम में कराने का भी अनुरोध किया है। केंद्र ने कोर्ट में कहा कि इस मामले से जुड़े अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए कई स्थानों पर बड़े पैमाने पर ऑपरेशन के लिए कई पुलिस टीमों का गठन किया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर 

देश में एक साथ चुनाव कराने के लिए संविधान के 5 अनुच्छेदों में संशोधन की जरूरत, सरकार ने फायदे भी गिनाए

सरकार ने लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने में विभिन्न बाधाएं गिनाईं लेकिन कहा कि इस तरह की कवायद से सरकारी खजाने में बचत के साथ-साथ राजनीतिक दलों को भी चुनाव अभियानों में भारी बचत होगी। कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि कहा कि इसके लिए संविधान के पांच अनुच्छेदों में संशोधन करना होगा। यहां पढ़ें पूरी खबर 

G20 समिट के दौरान PM मोदी और चिनफिंग ने द्विपक्षीय संबंधों में स्थिरता की बताई थी जरूरत : विदेश मंत्रालय

दोनों नेताओं में यह बातचीत नवंबर 2022 में समिट के दौरान रात्रिभोज में हुई थी। इस बयान से दो दिन पहले चीन के विदेश मंत्रालय ने मोदी और चिनफिंग के बीच हुई वार्ता का उल्लेख किया था। चीन ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और शीर्ष चीनी राजनयिक वांग ई के बीच जोहानिसबर्ग में हुई मुलाकात के परिप्रेक्ष्य में शीर्ष नेताओं नेताओं की वार्ता का उल्लेख किया था। यहां पढें पूरी खबर 

अमेरिका के प्रमुख समाचार (America Top News) 

Donald Trump की बढ़ी मुसीबत, गोपनीय दस्तावेज मामले में पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एक और आरोप दर्ज किया गया। आरोप लगाया गया है कि ट्रंप ने गुप्त दस्तावेजों की जांच में बाधा डालने के लिए फ्लोरिडा में मौजूद अपने आवास मार-ए-लागो में लगे निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को डिलीट कर दिया है। अगस्त 2022 में मार-ए-लागो में अमेरिकी जांच एजेंसी ने कुल 11000 दस्तावेजों वाले 33 से अधिक बक्से और कंटेनरों को जब्त किया था। यहां पढ़ें पूरी खबर 

अमेरिकी अदालत ने Go First एयरलाइन और Pratt & Whitney के बीच आपातकालीन मध्यस्ता करने से किया इनकार

भारतीय एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट (Go First) और अमेरिकी इंजन निर्माता कंपनी प्रैट एंड व्हिटनी (Pratt & Whitney) के बीच विवाद गहराता जा रहा है। इसी बीच अमेरिकी अदालत ने प्रैट एंड व्हिटनी और गो फर्स्ट के बीच आपातकालीन मध्यस्थता से इनकार कर दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर 

Russia Ukraine War: युद्ध के लिए रूस को सैन्य उपकरण प्रदान कर रहा चीन, अमेरिकी खुफिया विभाग ने किया खुलासा

अमेरिकी खुफिया विभाग की रिपोर्ट के अनुसार रूस पर लगाए गए प्रतिबंधों से बचने के लिए चीन अपने पड़ोसी देश की मदद कर रहा है। वहीं चीन द्वारा रूस के युद्ध के लिए डुअल यूज टेक्नोलॉजी वाले सैन्य उपकरण भी प्रदान कर रहा है। ओडीएनआई रिपोर्ट के अनुसार चीन के जरिए रूस को दी गई उपकरणों के यूक्रेन युद्ध में उपयोग किया जा रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर 

अमेरिका में UAP की घटना नियमित', पूर्व नौसेना पायलट ने हाउस ओवरसाइट कमेटी को दी जानकारी

अमेरिका में एक बार फिर एलियंस और यूएफओ से संबंधित मामला जोर पकड़ रहा है। इस मामले में अब पूर्व नौसेना पायलट और अमेरिकन फॉर सेफ एयरोस्पेस के कार्यकारी निदेशक रयान ग्रेव्स और का बयान सामने आया है। उन्होंने हाउस ओवरसाइट कमेटी (House Oversight Committee) की सुनवाई के दौरान कहा कि अज्ञात विसंगतिपूर्ण या अज्ञात हवाई घटनाएं (Unidentified Anomalous Phenomena) दुर्लभ नहीं है बल्कि इस प्रकार की घटनाएं नियमित हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर 

America: 16 वर्षीय नाबालिग ने मां के साथ कथित झगड़े का बाद होटल के सोफे में लगाई आग, गिरफ्तार

ओकाला पुलिस विभाग के मुताबिक 16 वर्षीय नाबालिग को आगजनी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। दरअसल इसाबेला फेथ एडलिन गार्सिया ने कथित तौर पर अपनी मां से झगड़े के बाद आग लगा ली। जिसकी वजह से होटल को तकरीबन दो लाख डॉलर का नुकसान हुआ। ओकाला पुलिस विभाग के अधिकारियों ने फायर रेस्क्यू की मदद से तत्काल प्रभाव से होटल में मौजूद 320 लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू किया। यहां पढ़ें पूरी खबर