Israel-Hamas War: गाजा शहर में आगे बढ़ रही इजरायली सेना, सुरंगों से निकलकर हमास भी कर रहा हमला
इजरायली सेना अब गाजा में आर-पार की लड़ाई में जुट गई है। उसने बुधवार को रातभर उत्तरी गाजा में गोले बरसाए इजरायली टैंक गाजा में लगातार आगे बढ़ रहे हैं जबकि हमास आतंकी उनका प्रतिरोध कर रहे हैं। आईडीएफ ने वेस्ट बैंक में एक इजरायली युवक के मृत पाए जाने के बाद फिर से बड़ा अभियान छेड़ दिया। उसने जमीनी हवाई और समुद्री कार्रवाई में हमास को काफी क्षति पहुंचाई।
By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Thu, 02 Nov 2023 11:09 PM (IST)
रायटर, यरुशलम। इजरायली सेना अब गाजा में आर-पार की लड़ाई में जुट गई है। उसने बुधवार को रातभर उत्तरी गाजा में गोले बरसाए, इजरायली टैंक गाजा शहर में लगातार आगे बढ़ रहे हैं, जबकि हमास आतंकी उनका प्रतिरोध कर रहे हैं। हमास लड़ाके सुंरगों से निकलकर इजरायली सैनिकों पर मोर्टार दागकर वापस चले जा रहे हैं। इस तरह वे गुरिल्ला लड़ाई लड़ रहे हैं।
इजरायली सैन्य बल का दावा है कि उसने हमास की पहली पंक्ति नष्ट कर दी है। इस बीच, इजरायल के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि गुरुवार को मिस्र की राफा सीमा के जरिये 62 ट्रक मानवीय राहत सामग्री गाजा में प्रवेश की।
IDF ने फिर छेड़ा बड़ा अभियान
इजरायली सैन्य बल (IDF) ने गुरुवार को वेस्ट बैंक में एक इजरायली युवक के मृत पाए जाने के बाद फिर से बड़ा अभियान छेड़ दिया। उसने जमीनी, हवाई और समुद्री कार्रवाई में हमास को काफी क्षति पहुंचाई। दर्जनों हमास लड़ाकों के मारे जाने का दावा किया है।वहीं, हमास आतंकियों के विरुद्ध बुधवार रात गाजा पट्टी में इजरायली सैन्य अभियानों को लंबी लड़ाई के रूप में चिह्नित किया गया। युद्ध गाजा पट्टी की मुख्य आबादी के मध्य पहुंच गया है, जो इस्लामी आतंकियों का गढ़ है। इजरायल नागरिकों से उत्तरी गाजा छोड़ने को कह रहा है। इजरायल ने कहा,
गाजा निवासियों और दोनों पक्षों की ओर से पोस्ट किए गए वीडियो से पता चलता है कि हमास लड़ाके और सहयोगी इस्लामिक जिहाद सुरंगों से निकलकर इजरायली टैंकों को निशाना बना रहे हैं। हालांकि, इजरायली अफसरों ने शहरी परिवेश में लड़ाई की मुश्किलों पर जो दिया। उनकी रणनीति पूरे गाजा में जमीनी लड़ाई के बजाय गाजा पट्टी के उत्तर में केंद्रित करने की है।उसने गाजा को हमेशा के लिए हमास आतंकियों से मुक्त कराने का संकल्प लिया है। इजरायली सैन्य कमांडर ब्रिगेडियर जनरल इत्जिक कोहेने ने कहा कि हम गाजा शहर के गेट पर हैं।
यह भी पढ़ें: गाजा के जबालिया कैंप पर हमले के बाद अस्पताल में जनरेटर सेवा बंद, जानिए अब तक के अपडेट्स