Israel Hamas War Updates: गाजा के जबालिया कैंप पर हमले के बाद अस्पताल में जनरेटर सेवा बंद, जानिए अब तक के अपडेट्स
इजरायल-हमास युद्ध शुरू हुए आज 27 दिन हो गए हैं। गाजा में दिन-प्रतिदिन इजरायली कार्रवाई तेज होती जा रही है। इजरायल ने हमास के खात्मे को लेकर गाजा में बड़े पैमाने पर हमले शुरू किए हैं। गाजा में खाने पीने से लेकर बिजली और इंटरनेट सब कुछ ठप है। वहीं अब तक हजारों लोगों की मौत हुई है।
By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Thu, 02 Nov 2023 04:58 PM (IST)
एपी, यरूशलम। Israel Hamas War Updates: इजरायल-हमास युद्ध शुरू हुए आज 27 दिन हो गए हैं। गाजा में दिन-प्रतिदिन इजरायली कार्रवाई तेज होती जा रही है। इजरायल ने हमास के खात्मे को लेकर गाजा में बड़े पैमाने पर हमले शुरू किए हैं। गाजा में खाने पीने से लेकर बिजली और इंटरनेट सब कुछ ठप है। वहीं, अब तक हजारों लोगों की मौत हुई है।
इजरायल-हमास युद्ध में अब तक क्या-क्या हुआ?
- इजरायली कार्रवाई में अब तक 3,600 से अधिक फलस्तीनी बच्चों की मौत हुई।
- गाजा में युद्ध विराम को लेकर अमेरिकी विदेश मंत्री का इजरायली दौरा संभव।
- गाजा में बढ़ती कार्रवाई के बीच कई मुस्लिम देशों ने इजरायल से तोड़ा संबंध।
- राजनयिक संबंध तोड़ने के बाद इजरायल ने कई देशों की आलोचना की।
गाजा में युद्ध विराम के सुझाव
इजरायली सेना गाजा में अपनी कार्रवाई को तेज कर रही है। इसी बीच युद्ध विराम को लेकर बहस शुरू हो गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने मानवीय हित में युद्ध विराम का सुझाव दिया है। इसे लेकर जल्द ही अमेरिकी विदेश मंत्री इजरायल का दौरा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः Israel Hamas War: "हमें अपहरण नहीं करना था... मिशन केवल हत्या करना था": इजरायल पर हमले में शामिल हमास आतंकी का बयान
राफा सीमा खोलने की मिली अनुमति
गाजा में इजरायली हमले से प्रभावित लोगों के लिए बुधवार को उम्मीद की किरण दिखी, जब राफा सीमा को विदेशी पासपोर्ट धारकों और घायल फलस्तीनियों के लिए खोलने की अनुमति मिली।