Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Israel Hamas War: सैकड़ों की मौत, 4600 घायल; लाखों के उजड़े आशियाने… हमास पर भारी पड़ रहा इजरायल का पलटवार

Israel Hamas War इजरायल का पलटवार हमास पर भारी पड़ रहा है। हमास के प्रभाव वाले 23 लाख की आबादी के गाजा में इजरायली हमलों में अभी तक 900 लोग मारे जा चुके हैं और 4600 घायल हुए हैं। हमास के हमले में इजरायल में मरने वालों की संख्या एक हजार को पार कर गई है 2600 से ज्यादा घायल हैं। मरने वालों में 156 सैन्यकर्मी हैं।

By Jagran NewsEdited By: Narender SanwariyaUpdated: Wed, 11 Oct 2023 06:00 AM (IST)
Hero Image
Israel Hamas War: 900 की मौत, 4600 घायल; लाखों के उजड़े आशियाने… हमास पर भारी पड़ रहा इजरायल का पलटवार

रायटर, यरुशलम। इजरायल का पलटवार हमास पर भारी पड़ रहा है। हमास के प्रभाव वाले 23 लाख की आबादी के गाजा में इजरायली हमलों में अभी तक 900 लोग मारे जा चुके हैं और 4,600 घायल हुए हैं। मृतकों में 260 बच्चे और 230 महिलाएं हैं। मंगलवार को मारे गए लोगों में हमास का वित्तीय मामलों का प्रमुख जवाद अबू शामला, एक अन्य वरिष्ठ नेता और तीन पत्रकार शामिल हैं।

इजरायली हमलों से करीब 1.90 लाख लोग बेघर हुए हैं। इन्हें मिलाकर दो लाख लोगों ने अन्य स्थानों में शरण ली है। गाजा को घेरकर इजरायली सैनिक हमास के लड़ाकों की तलाश में छापेमारी कर रहे हैं। हमास के हमले में इजरायल में मरने वालों की संख्या एक हजार को पार कर गई है, 2,600 से ज्यादा घायल हैं। मरने वालों में 156 सैन्यकर्मी हैं।

अब तक 1500 शव पाए गए

आतंकी हमले में मरने वाले अमेरिकी नागरिकों की संख्या बढ़कर 14 और फ्रांसीसी नागरिकों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि इजरायल में एक हजार लोगों का नरसंहार हुआ है, यह राक्षसी कृत्य है। हमारा हमलावर विमानवाहक युद्धपोत अपने समूह के साथ वहां पहुंच रहा है।

इजरायल के समर्थन में अमेरिकी राष्ट्रपति के आवास और कार्यालय व्हाइट हाउस में सोमवार-मंगलवार रात नीली और सफेद रोशनी की गई तो ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने फलस्तीनी स्कार्फ पहनकर हमास के हमलावरों के हाथ चूमने का आह्वान कर डाला। इजरायल की सीमा के भीतर हमास आतंकियों के करीब 1,500 शव पाए गए हैं।

ये उन आतंकियों के शव हैं जो सात अक्टूबर और उसके बाद इजरायल के सीमावर्ती शहरों में घुस आए थे और उन्होंने वहां पर तबाही मचाई थी। इजरायली सुरक्षा बलों की कार्रवाई में ये आतंकी मारे गए हैं। जबकि गाजा पर बीते 75 वर्षों के सबसे भीषण हमले हो रहे हैं। गाजा के रीमन इलाके में भी इजरायल का हवाई हमला हुआ है।

इस इलाके में गाजा की हमास सरकार के मंत्री, उच्च अधिकारी, अंतरराष्ट्रीय संगठनों के कार्यालय और विश्वविद्यालय आदि हैं। सिनाई के जरिये मिस्त्र से गाजा को जोड़ने वाला मार्ग इजरायली हमले में नष्ट हो गया है। इजरायली सैनिकों से घिरे गाजा में आमजनों का जीवन मुश्किल हो रहा है। गाजा के खान यूनिस अस्पताल में अब शवों को रखने की जगह नहीं बची है।

वहां पर शव जमीन पर रखे जा रहे हैं और संबंधियों से उन्हें जल्द ले जाने के लिए कहा जा रहा है। वेस्ट बैंक की फलस्तीनी बस्तियों पर भी इजरायली वायुसेना ने हमले किए हैं। वहां पर 18 लोग मारे गए हैं और 100 से ज्यादा घायल हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने गाजा की स्थिति पर चिंता जताई है।

संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार परिषद के उच्चायुक्त वाकर तुर्क ने कहा है कि गाजा में इजरायली हमलों से आमजनों को नुकसान हो रहा है। नागरिक ठिकानों, स्कूलों पर हमले और पूरे गाजा क्षेत्र की घेराबंदी अवैध है। इजरायल में हमास के हमले के निशान जहां-तहां नजर आ रहे हैं। हमास के राकेट से ध्वस्त हुई इमारतों के मलबे में लोगों के दबे होने का अंदेशा है, इसलिए हमले थमने के बाद मलबा हटाने का काम तेज हुआ है।

दक्षिण इजरायल में सात अक्टूबर को संगीतोत्सव के दौरान मारे गए 260 लोगों और सैकड़ों घायलों के शरीर में गोलियां के टुकड़े मिले हैं। इससे साबित होता है कि हमास आतंकियों ने तीन हजार युवाओं के जमावड़े पर पहले राकेटों से हमला किया और उसके बाद उन्हें घेरकर गोलियां चलाईं।

कुछ घंटों की शांति के बाद इजरायल पर फिर रॉकेट हमले

सात अक्टूबर को हमास के हमले के बाद चौथे दिन इजरायल में ¨हसा में कमी आई है। मंगलवार को दिन में गाजा से इजरायल पर कोई राकेट हमला नहीं हुआ लेकिन शाम ढलते ही सीमावर्ती शहर अश्केलान में कुछ राकेट गिरे हैं। लेकिन कुछ इजरायली ठिकानों पर नागरिकों को बंधक बनाए हमास आतंकियों और सेना के बीच गोलीबारी जारी है।

मंगलवार को लेबनान से भी इजरायल पर राकेट हमले हुए। जवाब में इजरायली सेना ने लेबनान के हिजबुल्ला के नियंत्रण वाले इलाकों पर ड्रोन हमले किए हैं। लेबनान सीमा पर इजरायली सेना और हिजबुल्ला लड़ाकों के बीच लड़ाई चल रही है। हिजबुल्ला लड़ाकों ने एंटी टैंक मिसाइल से इजरायली टैंक को नष्ट कर दिया है। इस लड़ाई में इजरायली सेना के डिप्टी कमांडर की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें- Israel Hamas War: Israel Hamas War: चारों तरफ चीख-पुकार और लाशों का अंबार, दिल झकझोर कर रख देंगी Israel Hamas जंग की ये 10 तस्वीरें