मालदीव की दो विपक्षी पार्टियां राष्ट्रपति के संबोधन का करेंगी बहिष्कार, मोहम्मद मुइज्जू के भारत विरोधी नीति से खफा हुआ विपक्ष
India Maldives Row मोहम्मद मुइज्जू आज ( 5 जनवरी) राष्ट्रपति के तौर पर संसद को संबोधित करने वाले हैं। संसद में बहुमत रखने वाली एमडीपी ने अभी तक बहिष्कार की वजह नहीं बताई है। हालांकि डेमोक्रेट्स ने एक बयान जारी कर उन तीन मंत्रियों की पुनर्नियुक्ति के कारण संबोधन से दूर रहने की बात कही जिन्हें संसद ने खारिज कर दिया था।
एएनआइ,माले। भारत से तनातनी के बीच मालदीव में राजनीतिक उथल-पुथल भी जारी है। देश की दो मुख्य विपक्षी पार्टियों-मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी और डेमोक्रेट्स पार्टी ने राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के संबोधन का बहिष्कार करने का फैसला किया है।
एमडीपी ने अभी तक बहिष्कार की वजह नहीं बताई
मुइज्जू सोमवार को राष्ट्रपति के तौर पर संसद को संबोधित करने वाले हैं। संसद में बहुमत रखने वाली एमडीपी ने अभी तक बहिष्कार की वजह नहीं बताई है। हालांकि, डेमोक्रेट्स ने एक बयान जारी कर उन तीन मंत्रियों की पुनर्नियुक्ति के कारण संबोधन से दूर रहने की बात कही, जिन्हें संसद ने खारिज कर दिया था।