खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पुलिस अधिकारी की गाड़ी पर बंदूकधारियों ने किया हमला, हादसे में दो बच्चों सहित तीन की मौत
पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मंगलवार को 3 लोगों की मौत का मामला सामने आया है। बता दें कि अज्ञात बंदूकधारियों ने एक पुलिस अधिकारी की कार पर हमला किया। इस दौरान कार में दो बच्चे और दो महिलाएं भी बैठीं थीं। हादसे में पुलिस अधिकारी और दो बच्चों की मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पीटीआई, पेशावर। पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मंगलवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने एक पुलिस अधिकारी और दो बच्चों की हत्या कर दी। इस घटना की जानकारी पुलिस के हवाले से सामने आई है।
यह घटना खैबर पख्तूनख्वा के अशांत लक्की मरवात जिले में हुई जब बाइक सवार बंदूकधारियों ने पुलिस अधिकारी की कार पर हमला कर दिया। इस दौरान कार में सवार दो महिलाएं बच गईं।गोलीबारी में 8-12 साल की उम्र के बच्चों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस अधिकारी का परिवार इलाज के लिए पेशावर जा रहा था, तभी बंदूकधारियों ने कुर्रम टोल प्लाजा के पास चलती गाड़ी पर गोलीबारी की।घटना के बाद 1122 पर फोन किया गया। जिसके बाद बचाव दल ने शवों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया।
फिलहाल पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और अपराधियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें- Pakistan: पाकिस्तान और ईरान से क्यों वापस लौट रहे अफगानी? अब तक 13 हजार शरणार्थियों की हुई वापसी
यह भी पढ़ें- Pakistan: इमरान खान की पार्टी के 'चुनाव चिन्ह' का मामला फिर पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, PTI ने फैसले को चुनौती देने के लिए दायर की पुनर्विचार याचिका