Israel-Hamas war: 'गाजा में बड़े पैमाने पर मानवीय क्षति...', पीएम ऋषि सुनक ने युद्धविराम के आह्वान को दोहराया
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने एक फिर से गाजा में अपने मानवीय विराम के आह्वान को दोहराया। पीएम सुनक ने कहा कि क्षेत्र के मासूम बच्चों के लिए मानवीय विराम बेहद जरूरी है। इजरायल और हमास के बीच संघर्ष के छह माह पूरे होने पर उन्होंने कहा कि इजरायल के इतिहास में हमास ने 7 अक्टूबर को अब तक के सबसे भयावह हमला किया था।
पीटीआई, लंदन। इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इजरायल पर हमास के हमले और उसके प्रत्युत्तर में गाजा पट्टी पर इजरायली सेना के हमले के आज छह महीने पूरे हो गए। इस संघर्ष में अब तक दोनों तरफ से करीब 34000 से अधिक लोगों की मौत हुई है। इजरायल में मारे गए 1,200 इजरायली-विदेशी नागरिकों के जवाब में इजरायली सेना ने गाजा में 33,137 फलस्तीनियों को मारा है।
पीएम सुनक ने मानवीय विराम के आह्वान को दोहराया
वहीं, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने एक फिर से गाजा में अपने मानवीय विराम के आह्वान को दोहराया। पीएम सुनक ने कहा कि क्षेत्र के मासूम बच्चों के लिए मानवीय विराम बेहद जरूरी है। इजरायल और हमास के बीच संघर्ष के छह माह पूरे होने पर उन्होंने कहा कि इजरायल के इतिहास में हमास ने 7 अक्टूबर को अब तक के सबसे भयावह हमला किया था।
नहीं भरा इजरायलियों का घावः सुनक
उन्होंने बताया कि इजरायल का हमास पर हमला द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से यहूदी जीवन की सबसे बड़ी क्षति थी। पीएम सुनक ने कहा कि 7 अक्टूबर को इजरायल पर किए गए हमले का घाव अभी नहीं भरा है। कई परिवार अभी भी शोक मना रहे हैं और कई लोग अभी भी हमास के बंधक में हैं।यह भी पढ़ेंः Israel Hamas War: पीएम नेतन्याहू के इस्तीफे की मांग लेकर सड़कों पर उतरे लोग, इजरायल ने लेबनान पर किए हमले