Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Bike Under 30000: पॉकेट मनी के पैसे से आ जाएगी बाइक, सस्ते में मिल रहे Hero Ignitor और Bajaj Pulsar जैसे मॉडल

Second Hand Motorcycles 2023 अगर आप सस्ते में बाइक खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको 30000 रुपये के अंदर मिलने वाली मोटरसाइकिलों की लिस्ट बताने जा रहे हैं। पूरी जानकारी नीचे देखें। (फाइल फोटो)

By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Mon, 13 Feb 2023 11:42 AM (IST)
Hero Image
Second Hand Bike Under 30,000 Rupees In Delhi, See Details

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। मोटरसाइकिल खरीदना किसे पसंद नहीं होता। चाहे कॉलेज स्टूडेंट हो या एक नौकरी करने वाला कोई व्यक्ति, हर किसी किसी की चाहत होती है कि उसके पास एक बाइक जरूर हो। हालांकि, कम बजट की वजह से एक अच्छी बाइक खरीद पाना बहुत-से मिडिल क्लास परिवार के लिए बस एक सपना बन कर रह जाता है। इसलिए, आज हम आपको इतने सस्ते में बाइक के कुछ मॉडल्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें एक स्टूडेंट बस अपनी पॉकेट मनी बचाकर भी खरीद सकता हैं।

महज 30,000 रुपये की रेंज में Hero Xtreme और TVS Sport जैसे मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। सेकेंड हैंड बाइक सेलिंग साइट बाइकदेखो के मुताबिक, हीरो, बजाज और टीवीएस के कई मॉडल्स इस रेंज में खरीदें जा सकते हैं। तो चलिए इन मॉडलों के डिटेल्स को देखते हैं।

Bajaj Discover 150 S

Bajaj Discover 150 S बाइक महज 20,000 रुपये के ऑफर के साथ खरीदी जा सकती है। यह एक डिस्क ब्रेक मॉडल है जो करीब 68,918 किमी तक चलाई गई है। 2010 में रजिस्टर्डर हुई इस बाइक में 144.8cc का इंजन है और यह 72 Kmpl की माइलेज देने में सक्षम है।

Yamaha Gladiator RS

यामाहा का 2008 Gladiator RS मॉडल भी 20,000 रुपये देकर खरीदा जा सकता है। 56,000kms की दूरी तक चलाई गई इस बाइक में 123.7 cc का इंजन और 67 kmpl की माइलेज मिलती है। फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक के साथ यह बाइक बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Hero Motocorp Ignitor 125 

2014 की Hero Motocorp Ignitor बाइक को खरीदने के लिए 30 हजार रुपये का बजट चाहिए। 124.7 cc इंजन और 50 Kmpl की माइलेज के साथ इस बाइक में डिस्क ब्रेक दिया गया है। साथ ही यह बाइक 35,000 किमी तक चली है।

Bajaj Pulsar 180 ABS

Bajaj Pulsar 180 ABS फीचर वाली यह बाइक 2012 मॉडल है, जिसे खरीदने के लिए 25,500 की कीमत रखी गई है। 43,500 किमी रक चलाई गई इस बाइक में 178.6 cc का इंजन, डबल डिस्क ब्रेक और सिंगल चैनल ABS दिया गया है।

(नोट: बताए गए मॉडल्स सेकेंड हैंड बाइक सेलिंग साइट बाइकदेखो के आधार पर है। किसी भी तरह की खरीदारी से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। )

ये भी पढ़ें-

Safety Features In Car: परिवार की सुरक्षा से न करें खेलवाड़, कार लेने से पहले जरूर चेक करें ये 5 सेफ्टी फीचर्स

Top Car Under 5 Lakhs: तीन से पांच लाख का है बजट तो 2023 में ये कार है बेस्ट, मिलेगा शानदार डिजाइन और इंजन