Move to Jagran APP

Toyota ने Maruti Suzuki Ertiga पर बेस्ड Rumion एमपीवी को भारत में किया पेश , यहां पढ़ें डिटेल्स

टोयोटा के पास अब भारत में सबसे अधिक एमपीवी मॉडल्स हो जाएंगे। टोयोटा रुमियन कंपनी की एंट्री लेवल एमपीवी होगी और इसके ऊपर इनोवा क्रिस्टा इनोवा हाईक्रॉस तथा वेलफायर बेची जा रही है।टोयोटा के ग्लैंजा मॉडल की तरह ही टोयोटा रुमियन को भी मारुति सुजुकी द्वारा तैयार किया जाएगा और फिर इसे टोयोटा को सप्लाई की जाएगी। इसके इंटीरियर में ब्लैक डैशबोर्ड तथा अर्टिगा की तरह बेज अपहोल्स्ट्री दी जाएगी।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Thu, 10 Aug 2023 03:11 PM (IST)
Hero Image
Toyota ने Maruti Suzuki Ertiga पर बेस्ड Rumion एमपीवी को भारत में किया पेश
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में Toyota ने मारुति सुजुकी अर्टिगा पर बेस्ड रुमियन एमपीवी को भारत में पेश कर दिया है, आपको बता दें, वाहन निर्माता कंपनी जल्द ही भारत में इसकी कीमत और बुकिंग अमाउंट का खुलासा भी करेगी। वहीं ये टोयोटा और सुजुकी के साथ साझेदारी वाली भारत में चौथी मॉडल होगी।

Toyota के पास भारत में सबसे अधिक एमपीवी मॉडल्स

इसी के साथ टोयोटा के पास अब भारत में सबसे अधिक एमपीवी मॉडल्स हो जाएंगे। टोयोटा रुमियन कंपनी की एंट्री लेवल एमपीवी होगी और इसके ऊपर इनोवा क्रिस्टा, इनोवा हाईक्रॉस तथा वेलफायर बेची जा रही है।

Toyota Rumion ग्लैंजा मॉडल की तरह

आपको बता दें, टोयोटा के ग्लैंजा मॉडल की तरह ही टोयोटा रुमियन को भी मारुति सुजुकी द्वारा तैयार किया जाएगा और फिर इसे टोयोटा को सप्लाई की जाएगी। इस कार में काफी बदलाव किया गया है। इसमें कई प्लास्टिक पार्ट्स भी शामिल है।

टोयोटा रुमियन में नया बम्पर, नए फोग लाइट सराउंड मिलेगा

वहीं, टोयोटा रुमियन में नया बंपर, नए फोग लाइट सराउंड, इनोवा क्रिस्टा जैसे ग्रिल तथा नए डुअल टोन अलॉय व्हील्स दिया जाएगा। इसके इंटीरियर में ब्लैक डैशबोर्ड, वुड जैसे दिखने वाले इन्सर्ट, तथा अर्टिगा की तरह बेज अपहोल्स्ट्री दी जाएगी।

Toyota Rumion इंजन

टोयोटा रुमियन में मारुति का 1.5-लीटर, पेट्रोल इंजन भी  दिया गया है जो 103 एचपी का पॉवर व 137 न्यूटन मीटर का टार्क जेनरेट करता है। इसको  5-स्पीड मैन्युअल व 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन  के साथ लाया जाएगा।

Maruti Suzuki Ertiga MPV

आपको बता दें, हाल के दिनों में Maruti Suzuki Ertiga MPV को कई नए कॉस्मेटिक अपडेट मिले हैं। Ertiga और XL6 फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर में काफी नए बदलाव किए गए है। इसके अलावा इसके फ्रंट ग्रिल और रियर बंपर में बदलाव किया गया है। वहीं इस कार में आपको कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं।