Renault Cars: रेनॉ की कारों पर मिल रहा बंपर ऑफर, इन गाड़ियों पर करें 62 हजार रुपये तक की बचत
Renault Cars Discount Price Renault Kiger Kwid Renault India भी MY2023 (BS6 चरण 2) मॉडल पर 54000 रुपये तक की छूट दे रही है और इस ऑफर में 10000 रुपये तक की नकद छूट 20000 रुपये का एक्सचेंज लाभ और 12000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। (जागरण फोटो)
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Tue, 07 Mar 2023 01:59 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप रेनॉ की कार खरीदना चाहते हैं ये तो यह सबसे बेस्ट समय है। क्योंकि, कंपनी अपनी मॉडल्स पर 62 हजार रुपये तक की भारी छूट दे रही है। यह छूट नए BS6 2 उत्सर्जन नियमों के लागू होने से पहले दिया जा रहा है, ताकि, कंपनी अपनी पहले से बनी कारों की बिक्री कर सकें।
Renault Kwid
Renault Kwid कंपनी की भारत में एंट्री-लेवल मॉडल है और कंपनी MY2022 मॉडल पर 57,000 रुपये तक की छूट दे रही है। इस डिस्काउंट फिगर में 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट और 12,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।यह भी मेंशन किया गया है कि किसान, सरपंच और ग्राम पंचायत सदस्य 5,000 रुपये की अतिरिक्त छूट का दावा कर सकते हैं। इसके अलावा, ग्राहक RELIVE स्क्रैपेज प्रोग्राम के तहत 10,000 रुपये तक का दावा कर सकते हैं।
Renault Kiger
Renault Kiger एक सब-4m SUV है और ऑटोमेकर 62,000 रुपये तक की छूट दे रही है। यह ऑफर MY2022 और MY2023 (BS6 फेज 1) दोनों मॉडल्स पर लागू है। इसमें 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 25,000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट और 12,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
इसके अलावा, Renault India भी MY2023 (BS6 चरण 2) मॉडल पर 54,000 रुपये तक की छूट दे रही है, और इस ऑफर में 10,000 रुपये तक की नकद छूट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज लाभ और 12,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।इस समय भारत में रेनॉ अपनी केवल मॉडल्स को बेचती है, जिसमें Renault Kwid, Renault Kiger, और Renault Triber के नाम शामिल है। कहा जा रहा है कि रेनॉ ने अपने संपूर्ण मॉडल रेंज के लिए आकर्षक ऑफर प्लान बनाए हैं और हम उम्मीद करते हैं कि नए ऑफर्स का बिक्री के आंकड़ों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।