Citroen मॉडल्स हो गए महंगे, अब खरीदने के लिए खर्च करने पड़ेंगे इतने रुपए तक अधिक
Citroen Cars Price Hike 2023 अगर आप भी सिट्रॉन की गाड़ी खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छी खबर नहीं है। कंपनी ने अपनी गाड़ियों की कीमतों को 50000 हजार रुपये तक बढ़ा दिया है।
By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Mon, 02 Jan 2023 05:59 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Citroen Price Hike 2023: दिसंबर 2022 में खबर आई थी कि वाहन निर्माता कंपनी सिट्रॉन (Citroen) नए साल से अपनी गाड़ियों की कीमतों को बढ़ा सकती है। उस समय कंपनी ने घोषणा की थी कि गाड़ियों की कीमतों में 1.5 से 2 प्रतिशत तक बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया गया है। अब खबर आ रही है कि कंपनी ने C3 और C5 एयरक्रॉस के लिए अधिकतम 50,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है।
कितनी बढ़ी गाड़ियों की कीमत
सिट्रॉन के सी3 मॉडल की बात करें तो इसके सारे वेरिएंट्स में 10,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इस तरह अब सी3 गाड़ी की प्राइज रेंज 5.90 लाख रुपये से 8.25 लाख रुपये हो गई है। दूसरी तरफ, सी5 एयरक्रॉस की कीमत में अधिकतम 50,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। इससे अब सी5 एयरक्रॉस को खरीदने के लिए 37.17 लाख रुपये की कीमत चुकानी पड़ेगी।Citroen C3
सिट्रॉन सी3 मॉडल की यह दूसरी कीमत बढ़ोतरी है। इसके 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल एमटी फील डुअल टोन वेरिएंट को छोड़कर बाकी सारे वेरिएंट की कीमतों को 10,000 रुपये तक बढ़ा दिया गया है। बता दें कि सी3 मॉडल दो इंजन विकल्प के साथ आता है। इसका हाई-स्पेक वाला इंजन 1.2 लीटर के टर्बो-पेट्रोल मोटर के साथ आता है, जबकि लो-स्पेक वाला इंजन एस्पिरेटेड 1.2 लीटर पेट्रोल मोटर के साथ आता है। ट्रांसमिशन के लिए सिट्रॉन सी3 में 5-स्पीड और 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
Citroen C5 Aircross
बढ़ोतरी के बाद सिट्रॉन सी5 एयरक्रॉस के दोनों मॉडल 50,000 रुपये से महंगे हो गए हैं। इसमें 2.0 लीटर का चार सिलिंडर डीजल इंजन मिलता है, जो 175bhp की पावर और 400Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए C5 Aircross को केवल 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लाया गया है और इसकी माइलेज 17.5 kmpl की है।
ये भी पढ़ें-एक ही है Car की चाबी फिर भी इंश्योरेंस कंपनी देगी पूरा क्लेम, चोरी होने पर करना होगा बस ये उपायस्पीड बढ़ने और कम होने पर अक्सर 'कांपती' है गाड़ी की स्टीयरिंग व्हील? न करें नजरअंदाज, ये हो सकती है वजह