Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

पिछले महीने इन 3 बाइक्स की रही तगड़ी डिमांड, बिकीं 3 लाख से अधिक मोटरसाइकिलें

High Demanding Bikes 160 सीसी सेगमेंट में पल्सर 160 काफी खास है। बजाज पल्सर N160 में 165-cc का सिंगल-सिलिंडर आयल-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो NS160 से अलग है। यह 2-वाल्व इंजन 16 हार्सपावर एवं 14.7 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है और इसे एक 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। आइये डिटेल में जानते हैं। (जागरण फाइल फोटो)

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Sun, 22 Oct 2023 01:23 PM (IST)
Hero Image
हमेशा की तरह पिछले महीने भी हीरो स्प्लेंडर पहले स्थान पर बना हुआ है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप अपने घर ऐसी बाइक लाने का प्लान बना रहे हैं, जो सेल्स के मामले में सबसे ऊपर बैठती है तो आप सही जगह पर हैं। इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं उन टॉप 3 बाइक्स के बारे में जो पिछले महीने बिकने वाली टॉप बाइक्स की सूची में टॉप 3 में आती हैं।

Hero Splendor

हमेशा की तरह पिछले महीने भी हीरो स्प्लेंडर पहले स्थान पर बना हुए है। सितंबर 2023 में हीरो ने कुल 3,19,692 बाइक्स को बेचने में कामयाब रही, जो पिछले साल इसी समय अवधी के दौरान बेची गई मोटरसाइकिलों से 29 हजार 43 यूनिट अधिक है।

Honda Shine

दूसरे स्थान पर होंडा शाइन ने सालाना आधार पर 11.26% की प्रभावशाली वृद्धि दर्ज की। पिछले साल की तुलना में इस साल होंडा शाइन की 16,351 यूनिट्स अधिक बिकीं है। कुल मिलाकर Honda Shine ने सितंबर 2023 में कुल 1,61,544 लाख बाइक्स को बेचने में कामयाब रही।

Bajaj Pulsar

बजाज पल्सर सालाना आधार पर 14.40% की मजबूत वृद्धि के साथ आगे बढ़ी, जिससे इसकी संख्या 15,123 इकाइयों तक बढ़ गई। बजाज पल्सर ने पिछले महीने कुल 1,20,126 यूनिट बाइक्स को बेची थी।

160 सीसी सेगमेंट में पल्सर 160 काफी खास है। बजाज पल्सर N160 में 165-cc का सिंगल-सिलिंडर, आयल-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो NS160 से अलग है। यह 2-वाल्व इंजन 16 हार्सपावर एवं 14.7 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है और इसे एक 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

राइडिंग एक्सपीरिएंस की बात करें तो इस मोटरसाइकिल की इनिशियल पिक-उप अच्छी है, जिसके कारण सिटी राइड के दौरान आपको ओवरटेक करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। इसका क्लच लीवर काफी हल्का है, जिससे लम्बे समय राइड करने पर आपको थकान कम महसूस होगी। हालांकि, इंजन के रेफाईनमेंट पर बजाज को थोड़ा गौर करना चाहिए।