Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

जनवरी 2024 में इन SUVs की रही भारी डिमांड, Punch, Brezza सहित ग्राहकों को खूब पसंद आई ये गाड़ियां

बिक्री के मामले में Tata Punch को ग्राहकों ने जमकर प्यार दिया है। पिछले वर्ष जनवरी माह के दौरान पंच की 12006 यूनिट्स की बिक्री की गई थी जबकि इस बार ये आंकड़ा बढ़कर 17978 हो गया है। इस हिसाब से देखें तो वाहन निर्माता ने बिक्री में अच्छी वृद्धि दर्ज की है। आइए अन्य एसयूवी की बिक्री के बारे में जान लेते हैं।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Sat, 10 Feb 2024 11:03 AM (IST)
Hero Image
जनवरी 2024 में इन SUVs की रही भारी डिमांड

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। 2024 का जनवरी महीना खत्म हो चुका है और इस माह में कई नए वाहन मार्केट में लॉन्च किए गए हैं। इस माह में ग्राहकों ने एसयूवी गाड़ियों के प्रति खूब रुझान दिखाया है। जनवरी 2024 में कुछ ऐसी SUVs हैं जिनकी ग्राहकों के बीच भारी डिमांड रही है। सबसे अधिक बेची जाने वाली गाड़ियों में Punch, Brezza सहित कई एसयूवी शामिल हैं।

Tata Punch की रही भारी मांग

बिक्री के मामले में टाटा पंच को ग्राहकों ने जमकर प्यार दिया है। पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान पंच की 12,006 यूनिट्स की बिक्री की गई थी जबकि इस बार ये आंकड़ा बढ़कर 17,978 हो गया है। इस हिसाब से देखें तो वाहन निर्माता ने बिक्री में अच्छी वृद्धि दर्ज की है। 

लिस्ट में दूसरे स्थान पर टाटा नेक्सन का नाम शामिल है। जिसकी 2024 जनवरी महीने में 17,182 यूनिट सेल हुई हैं। जबकि बीते साल इसी समय ये आंकड़ा 15,567 यूनिट्स का था।

Mahindra Scorpio की सेल में आई अच्छी वृद्धि

बिक्री के मामले में साल का पहला महीना महिंद्रा के लिए अच्छा साबित हुआ है। इस माह में महिंद्रा स्कॉर्पियो की 14,294 यूनिट्स बेची गई हैं हालांकि पिछले साल ये आंकड़ा 8,715 था। यानी कंपनी इस अवधि में सेल के मामले में अच्छी वृद्धि प्राप्त की है।

इसके अलावा, मारुति सुजुकी ब्रेजा की 15,303 यूनिट बेची गई हैं जबकि पिछले वर्ष जनवरी माह में इसे खरीदने वालों की संख्या 14,359 थी। इसमें मारुति की फ्रॉन्क्स और ग्रैंड विटारा का नाम भी शामिल हैं। जो बिक्री में इजाफा करने में कामयाब रही हैं।

Hyundai Creta की सेल में आई कमी

जनवरी 2024 में Hyundai Venue ने 10 प्रतिशत की बिक्री ग्रोथ हासिल की है जबकि हुंडई क्रेटा की बिक्री में कमी दर्ज की गई है। हुंडई क्रेटा की पिछले साल 15,037 यूनिट बेची गई थीं। लेकिन इस बार ये घटकर 13,212 रह गया है। वहीं, Venue की 2023 जनवरी में 10,738 यूनिट बेची गई जबकि इस बार ये आंकड़ा बढ़कर 11,831 हो गया है।

ये भी पढ़ें- Maruti Suzuki लेकर आ रही है 5 Hybrid Cars, माइलेज जानकर हो जाएंगे हैरान