Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Hyundai i20 Sportz (O) भारतीय बाजार में 8.73 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च, जानिए पहले से क्या बदला

Hyundai i20 Sportz (O) को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। हुंडई ने भारत में i20 Sportz (O) वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 8.73 लाख रुपये रखी है। अपग्रेडेड Sportz (O) वेरिएंट स्टैंडर्ड स्पोर्टज ट्रिम की तुलना में 35000 रुपये के प्रीमियम पर आता है। इसे वायरलेस चार्जर डोर आर्मरेस्ट पर लेदरेट फिनिश और और एक इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल सनरूफ दिया गया है।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Mon, 05 Feb 2024 04:30 PM (IST)
Hero Image
Hyundai i20 Sportz (O) भारतीय बाजार में 8.73 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च की गई है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Hyundai i20 Sportz (O) को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। हुंडई ने भारत में i20 Sportz (O) वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 8.73 लाख रुपये रखी है। स्पोर्टज ट्रिम पर आधारित नया वैकल्पिक संस्करण मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। ये सिंगल और डुअल-टोन दोनों रंग विकल्प भी प्रदान करता है। आप इसके डुअल-टोन वेरिएंट को 8.88 लाख रुपये, एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं।

Hyundai i20 में क्या नया?

अपग्रेडेड Sportz (O) वेरिएंट स्टैंडर्ड स्पोर्टज ट्रिम की तुलना में 35,000 रुपये के प्रीमियम पर आता है। इस अतिरिक्त लागत में तीन नए फीचर्स मिल रहे हैं। इनमें एक वायरलेस चार्जर, डोर आर्मरेस्ट पर लेदरेट फिनिश और और एक इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल सनरूफ शामिल है।

यह भी पढ़ें- Upcoming EVs in 2024: Tata Curvv EV से लेकर Skoda Enyaq तक, इस साल लॉन्च होंगी ये 5 जबरदस्त ईवी

वेरिएंट

अपग्रेडेड Sportz (O) वेरिएंट के अलावा, आई20 पांच अन्य वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसमें एरा, मैग्ना, स्पोर्ट्ज, एस्टा और एस्टा (ओ) शामिल है। इनकी कीमतें 7.04 लाख रुपये से शुरू होकर 11.21 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती हैं।

इंजन 

Hyundai i20 Sportz (O) में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन लगा है, जो 82 hp और 115 Nm का टॉर्क पैदा करता है। ये मोटर 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है।

यह भी पढ़ें- Maruti Suzuki Dzire facelift टेस्टिंग के दौरान फिर आई नजर, हाइब्रिड इंजन और इन खूबियों के साथ मारेगी एंट्री

Hyundai की सेल्स रिपोर्ट

दक्षिण कोरियाई कार निर्माता ने जनवरी में रिकॉर्ड तोड़ रिटेल सेल करते हुए साल 2024 की बेहतरीन शुरुआत की है। 57,118 यूनिट बिक्री के साथ ये जनवरी 2023 की तुलना में साल-दर-साल 14 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्शाता है, जिसमें 50,106 यूनिट की बिक्री देखी गई थी। कंपनी लगातार एसयूवी सेगमेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है।

यह भी पढ़ें- Hyundai की इन गाड़ियों पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, Verna, i10 NIOS को सस्ते में खरीदने का मौका