Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Hyundai IONIQ 5 EV vs Kia EV6 दोनों इलेक्ट्रिक कारों में कौन दमदार, यहां जानें डिटेल्स

आईओएन आईक्यू 5 उसी ई-जीएमपी बैटरी वाहन प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। जिसे भारत में पिछले साल लॉन्च किया गया था।Hyundai IONIQ 5 EV vs Kia EV6 दोनों की कीमत में अंतर होने के बावजूद भीKia EV6 नई मेड-इन-इंडिया Hyundai IONIQ 5 की सबसे बड़ी प्रतिद्वंदियों में से एक है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sat, 14 Jan 2023 01:46 PM (IST)
Hero Image
Hyundai IONIQ 5 EV vs Kia EV6, who is strong in both electric cars

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। हुंडई ने ऑटो एक्सपो 2023 के पहले दिन अपनी लग्जरी IONIQ 5 इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया है। आपको जानकारी के लिए बता दें आईओएन आईक्यू 5 उसी ई-जीएमपी बैटरी वाहन प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। जिसे भारत में पिछले साल लॉन्च किया गया था। जो Kia EV6 को दर्शाता है। दोनों की कीमत में अंतर होने के बावजूद भी, Kia EV6 नई मेड-इन-इंडिया Hyundai IONIQ 5 की सबसे बड़ी प्रतिद्वंदियों में से एक है। आज हम आपके लिए इन दोनों के बीच का अंतर लेकर आए हैं चलिए जानते हैं ।

डाइमेंशन

Hyundai IONIQ 5 की लंबाई 4635 मिमी, चौड़ाई 1890 मिमी, ऊंचाई 1625 मिमी (शार्क-फिन एंटीना के बिना) है और इसमें 3000 मिमी लंबा व्हीलबेस है। इसका मतलब यह है कि किआ ईवी6 की तुलना में यह 75 मिमी लंबी है और इसका व्हीलबेस 100 मिमी लंबी है। दोनों एक ही पैक्ट फॉर्म पर बेस्ड है। जबकि IONIQ 5 को एक बॉक्सी क्रॉसओवर SUV की तरह स्टाइल किया गया है Kia EV6 में एक कर्वी और स्लोपिंग डिजाइन है।  

बैटरी पैक और रेंज

Hyundai भारतीय बाजार में 72.6 kWh की सिंगल बैटरी के साथ IONIQ 5 के साथ आती है। जो फुल चार्ज पर 631 किमी की ARAI-सर्टिफाइड रेंज प्रदान करती है। Hyundai EV में 350 kW DC फास्ट चार्जर के साथ 18 मिनट का 10 - 80% समय तक चार्ज होती है। जबकि 50 kW DC फास्ट चार्जर केवल 57 मिनट में चार्ज करता है। दूसरी ओर, एक 11 kW एसी चार्जर बैटरी तो पूरी तरह से चार्ज करने में 6 घंटे 55 मिनट का समय लगाता है।

Kia EV6 के RWD और AWD दोनों वेरिएंट में समान 77.4 kWh बैटरी पैक मिलता है ।  350 kW DC फास्ट चार्जर केवल 18 मिनट में बैटरी को 10% से 80% तक चार्ज करता है। जबकि 50 kW चार्जर को समान चार्ज करने में 73 मिनट का समय लगता है। दोनों ईवी वी2एल (व्हीकल-टू-लोड) फीचर से लैस है। जो उन्हें एक ऑन-बोर्ड सॉकेट देता है। आईओएन आईक्यू 5 में पीछे की सीट पर एक सॉकेट मिलता है, जबकि ईवी 6 में केवल बाहरी सॉकेट मिलता है।

स्पीड

आईओएनआईक्यू 5 में एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप मिलता है, जो रियर-व्हील ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन के साथ पीछे की तरफ लगाया जाता है। यह मोटर अधिकतम 217 PS की पावर और 350 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। आईओएनआईक्यू 5 7.6 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ती है। Kia EV6 में या तो रियर-व्हील ड्राइव के साथ 229 PS और 350 Nm का जनरेट करने वाला सिंगल रियर-माउंटेड मोटर या ऑल-व्हील ड्राइव के साथ डुअल मोटर सेटअप हो सकता है जो 325 PS पावर और 605 Nm टॉर्क जनरेट करता है। Kia EV6 के AWD वेरिएंट में  0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सिर्फ 5.2 सेकंड का समय लगाती है।

कीमत

हुंडई आईओएनआईक्यू 5 एक फुली-लोडेड वेरिएंट में आती  है, जिसकी कीमत 44.95 लाख रुपये है। वहीं किआ ईवी6 की कीमत अब 60.95 लाख रुपये से 65.95 लाख रुपये (सभी कीमत, एक्स-शोरूम) हो गई है।

ये भी पढ़ें-

AUTO EXPO 2023 : ऑटो एक्सपो में रहा इलेक्ट्रिक कारों का जलवा, लॉन्च हुई ये शानदार गाड़ियां

AUTO EXPO 2023 : बजट को करें तैयार! टाटा और मारुति लेकर आने वाली है अपनी दमदार सीएनजी कारें