Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Bolero खरीदने वालों की बल्ले-बल्ले, इन वेरिएंट्स पर मिल रही 75 हजार तक की भारी छूट

सबसे अधिक ऑफर B6 Optional वेरिएंट पर है जहां कंपनी 75 हजार रुपये तक की भारी छूट दे रही है। इसमें 42 हजार रुपये का BNDP नेट इफेक्ट 10 हजार रुपये एक्सचेंज ऑफर 3 हजार रुपये कॉर्पोरेट छूट और 20 हजार रुपये डीलर कंट्रिब्यूशन शामिल है।

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Wed, 28 Dec 2022 05:38 PM (IST)
Hero Image
Mahindra Bolero की वेरिएंट के अनुसार डिस्काउंट ऑफर

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इस समय महिंद्रा बोलेरो खरीदने एक फायदे का सौदा हो सकता है, क्योंकि कंपनी अपने इस मॉडल्स पर 75 हजार रुपये तक की छूट दे रही है। ऑफर बोलेरो के B2, B4, B6 और B6 (O) वेरिएंट में दिए जा रहे हैं। अगर आप भी नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए यह ऑर्टिकल फायदेमंद साबित हो सकता है।

वेरिएंट के अनुसार डिस्काउंट ऑफर

Belero B2 अगर आप खरीदते हैं तो कंपनी इस पर 33 हजार रुपये तक की डिस्काउंट दे रही है। जिसमें 10 हजार रुपये एक्सचेंज ऑफर, 3 हजार रुपये कॉर्पोरेट छूट और 20 हजार रुपये डीलर कंट्रिब्यूशन शामिल है।

Belero B4 पर कंपनी 55 हजार रुपये तक की डिस्काउंट दे रही है। जिसमें 22 हजार रुपये का BNDP नेट इफेक्ट, 10 हजार रुपये एक्सचेंज ऑफर, 3 हजार रुपये कॉर्पोरेट छूट और 20 हजार रुपये डीलर कंट्रिब्यूशन शामिल है।

Belero B6 खरीदने पर कंपनी 55 हजार रुपये तक की डिस्काउंट दे रही है। जिसमें 22 हजार रुपये का BNDP नेट इफेक्ट, 10 हजार रुपये एक्सचेंज ऑफर, 3 हजार रुपये कॉर्पोरेट छूट और 20 हजार रुपये डीलर कंट्रिब्यूशन शामिल है।

सबसे अधिक ऑफर B6 Optional वेरिएंट पर है, जहां कंपनी 75 हजार रुपये तक की भारी छूट दे रही है। इसमें 42 हजार रुपये का BNDP नेट इफेक्ट, 10 हजार रुपये एक्सचेंज ऑफर, 3 हजार रुपये कॉर्पोरेट छूट और 20 हजार रुपये डीलर कंट्रिब्यूशन शामिल है।

इंजन और पावर की बात की जाए तो BS6 Mahindra Bolero में 1.5 लीटर का 3 सिलेंडर वाला mHawk75 डीजल इंजन दिया है जो कि 3600 Rpm पर 74.96 Hp की पावर और 1600- 2200 Rpm पर 210 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस एसयूवी में सिंगल प्लेट ड्राई क्लच दिया गया है। वहीं सस्पेंशन की बात की जाए तो बोलेरो बीएस6 के फ्रंट में आईएफएस क्वाइल स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है और रियर में रिगिड लीफ स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है। वहीं ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो नई महिंद्रा बोलेरो के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।

यह भी पढें

अगले साल से बंद हो जाएंगी Hyundai की ये 2 पॉपुलर कारें, यह नियम बना वजह

इस साल का ऑटो एक्सपो रहेगा खास, दिखाई देगी ये शानदार इलेक्ट्रिक कारें