Mahindra Thar का बढ़ा क्रेज, हर महीने 10 हजार से अधिक की बुकिंग, वेटिंग पीरियड 70 सप्ताह के पार
देश में अपने सेगमेंट में ये कार सबसे लोकप्रिय एसयूवी में से एक है। इसका क्रेज सबसे अधिक युवाओं में देखने को मिलता है। इसकी बढ़ती लोकप्रियता और जबरदस्त डिमांड के कारण नवंबर 2023 तक थार के लिए ओपन बुकिंग की संख्या 76 हजार यूनिट की रही है।एसयूवी के इंजन की करें तो इसमें पेट्रोल और डीजल के पावरट्रेन का ऑप्शन मिलता है।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Wed, 15 Nov 2023 04:58 PM (IST)
ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। भारतीय बाजार में थार की लोकप्रियता काफी अधिक है। इस कार को मार्केट में कंपनी ने अक्टूबर 2020 में लॉन्च किया गया था तब से ही इसकी लोकप्रियता अधिक है। इसका क्रेज सबसे अधिक युवाओं में देखने को मिलता है। वहीं ऑफ रोडर देश में अपने सेगमेंट में ये कार सबसे लोकप्रिय एसयूवी में से एक है।
ओपन बुकिंग की संख्या 76 हजार यूनिट रही
इसकी बढ़ती लोकप्रियता और जबरदस्त डिमांड के कारण नवंबर 2023 तक थार के लिए ओपन बुकिंग की संख्या 76 हजार यूनिट की रही है। इसके अलावा वाहन निर्माता कंपनी को 3 डोर वाली एसयूवी के लिए भी हर महीने 10 हजार से अधिक की बुकिंग मिल रही है। लेकिन बढ़ती डिमांड के कारण इस कार का वेटिंग पीरियड भी काफी अधिक हो गया है।