Move to Jagran APP

Ola Electric ने तोड़े बिक्री के सारे रिकॉर्ड, पिछले महीने भी हुई बंपर सेल, 1 साल से दबदबा कायम

Ola Electric ने घोषणा की है कि उन्होंने नवंबर महीने में 30000 यूनिट की सेल की हैं जो अभी तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। नवंबर में ईवी स्कूटर सेगमेंट में ओला इलेक्ट्रिक की बाजार हिस्सेदारी 35 फीसदी थी। देश की सबसे बड़ी दोपहिया ई-वाहन निर्माता कंपनी Ola Electric पिछली 5 तिमाहियों में सबस टॉप पर है। आइए पूरी खबर के बारे में जान लेते हैं।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Fri, 01 Dec 2023 04:09 PM (IST)
Hero Image
Ola Electric ने पिछले महीने बिक्री के मामले में रिकॉर्ड बनाया है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Ola Electric ने घोषणा की है कि उन्होंने नवंबर महीने में 30,000 यूनिट की सेल की हैं, जो अभी तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। इसके चलते कंपनी की मासिक बिक्री में 30 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं, कंपनी की सालाना बिक्री में 82 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। नवंबर में ईवी स्कूटर सेगमेंट में ओला इलेक्ट्रिक की बाजार हिस्सेदारी 35 फीसदी थी।

Ola Electric का दबदबा

देश की सबसे बड़ी दोपहिया ई-वाहन निर्माता कंपनी Ola Electric पिछली 5 तिमाहियों में सबस टॉप पर है। कंपनी ने हाल ही में अपने स्कूटर पोर्टफोलियो का भी विस्तार किया है, क्योंकि इसने भारतीय बाजार में नए S1 Air और S1X को लॉन्च किया है।

यह भी पढ़ें- पिछले महीने Hyundai ने बेची 65,801 यूनिट कारें, सालाना आधार पर 3 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज

Ola Electric के प्रोडक्ट्स 

वर्तमान में, S1 Pro (दूसरी पीढ़ी) की कीमत 1,47,499 रुपये है, जबकि S1 Air की कीमत 1,19,999 रुपये रखी गई है। इसके बाद S1X है जिसे तीन वेरिएंट में पेश किया जा रहा है। S1 X (2kWh) की कीमत 89,999 रुपये है S1 X (3kWh) की कीमत 99,999 रुपये एक्स-शोरूम हैं।

हाल ही में मिला नया अपडेट 

नए इलेक्ट्रिक स्कूटर अब Gen2 प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं और नया प्लेफॉर्म अब अधिक शक्तिशाली इलेक्ट्रिक मोटर और सुरक्षित बैटरी पैक के साथ आता है, चेसिस भी हल्का है और फ्लोरबोर्ड भी सपाट ह । सिंगल फ्रंट फोर्क और मल्टी-स्पोक व्हील चले गए हैं, उनकी जगह पारंपरिक टेलीस्कोपिक फोर्क और 5-स्पोक अलॉय व्हील ने ले ली है। अन्य बदलावों में नए इंटरनल और वायरिंग, पतला टेल लैंप, स्मोक्ड इफेक्ट और नई ग्रैब रेल शामिल है।

यह भी पढ़ें- टोयोटा की ब्रिकी में हुई सालाना आधार पर 51 प्रतिशत की बढ़ोतरी, निर्यात 894 यूनिट का रहा

यह भी पढ़ें- Kia Sonet Facelift की पहली झलक आई सामने, 14 दिसंबर को होगी पेश; कंपनी ने जारी किया वीडियो