Ola Electric ने तोड़े बिक्री के सारे रिकॉर्ड, पिछले महीने भी हुई बंपर सेल, 1 साल से दबदबा कायम
Ola Electric ने घोषणा की है कि उन्होंने नवंबर महीने में 30000 यूनिट की सेल की हैं जो अभी तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। नवंबर में ईवी स्कूटर सेगमेंट में ओला इलेक्ट्रिक की बाजार हिस्सेदारी 35 फीसदी थी। देश की सबसे बड़ी दोपहिया ई-वाहन निर्माता कंपनी Ola Electric पिछली 5 तिमाहियों में सबस टॉप पर है। आइए पूरी खबर के बारे में जान लेते हैं।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Fri, 01 Dec 2023 04:09 PM (IST)
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Ola Electric ने घोषणा की है कि उन्होंने नवंबर महीने में 30,000 यूनिट की सेल की हैं, जो अभी तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। इसके चलते कंपनी की मासिक बिक्री में 30 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं, कंपनी की सालाना बिक्री में 82 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। नवंबर में ईवी स्कूटर सेगमेंट में ओला इलेक्ट्रिक की बाजार हिस्सेदारी 35 फीसदी थी।
Ola Electric का दबदबा
देश की सबसे बड़ी दोपहिया ई-वाहन निर्माता कंपनी Ola Electric पिछली 5 तिमाहियों में सबस टॉप पर है। कंपनी ने हाल ही में अपने स्कूटर पोर्टफोलियो का भी विस्तार किया है, क्योंकि इसने भारतीय बाजार में नए S1 Air और S1X को लॉन्च किया है।यह भी पढ़ें- पिछले महीने Hyundai ने बेची 65,801 यूनिट कारें, सालाना आधार पर 3 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज