Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Renault की एंट्री लेवल कार Kwid 800 हुई बंद? क्या अब नहीं नजर आएगी दो वेरिएंट वाली गाड़ी

Renault Kwid 800 भारतीय बाजार में नए उत्सर्जन मानक बीएस 6 फेज 2 लागू होने के कारण Renault की एंट्री लेवल कार Kwid 800 बंद हो गई है। आपको बता दें ये कार कुल दो वेरिएंट - RXL and RXL(O) में आती थी। (जागरण फाइल फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Fri, 07 Apr 2023 03:56 PM (IST)
Hero Image
Renault की एंट्री लेवल कार Kwid 800 हुई बंद?

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से आपको बता दें, कि रेनॉल्ट ने अपने Kwid 800 सीसी मॉडल को बंद कर दिया है और अपने वेबसाइट से भी हटा दिया है। क्विड 800 सीसी भारतीय बाजार में कंपनी की एंट्री लेवल कार थी लेकिन इसे बंद किये जाने के बाद क्विड 1.0-लीटर एंट्री लेवल मॉडल बन चुकी है।

RXL and RXL(O)

ये कार बाजार में दो वेरिएंट - RXL and RXL(O)में आती थी अब क्विड 1.0-लीटर कुल 5 वेरिएंट में ऑप्शन में आती है। भारतीय बाजार में ये मॉडल मारुति अल्टो 800 सीसी को टक्कर देती थी।

बीएस 6 फेज 2

भारत में नए उत्सर्जन मानक बीएस 6 फेज 2 लागू कर दिया गया है इसके कारण ही इसे बंद किया गया है। इसमें नया अपडेट होता तो ही ये बाजार में आ सकती थी मगर कंपनी ने इसमें कुछ नया अपडेट नहीं किया। कंपनी ने इसे अपडेट करने के बजाय बंद करने का फैसला लिया। नए मानक की वजह से कई कंपनियों ने अपने एंट्री लेवल मॉडल्स को बंद कर दिया  है और इसमें अब रेनॉल्ट भी शामिल हो गयी है।

Renault Kwid 800 इंजन

इस कार के इंजन की बात करें तो इसमें 800 सीसी इंजन था जो 52 बीएचपी का पावर व 72 एनएम टॉर्क जनरेट करता था। इस इंजन के साथ 5 स्पीड का मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।  कंपनी ने इसे फरवरी में ही अपडेट किया था, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम आदि शामिल है।

6 नए मॉडल लॉन्च होंगे 

लेकिन कंपनी अब निसान के साथ मिलकर 6 नए मॉडल्स को लेकर आने वाला है। जिसमें से दो नए इलेक्ट्रिक मॉडल शामिल है। दोनों कंपनी कई नए प्लेटफॉर्म शेयर करने वाली है। दोनों कंपनियां प्लेटफार्म पर तीन नए मॉडल बनाएगी। साथ ही वे चार नए सी-सेगमेंट एसयूवी भी लाने वाली है। आपको बता दें, रेनॉल्ट और निसान दोनों मिलकर नए वाहनों के लिए कुल 5300 करोड़ रुपये का निवेश भारत में करने वाली है।