Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Toyota sales in November: टोयोटा की ब्रिकी में हुई सालाना आधार पर 51 प्रतिशत की बढ़ोतरी, निर्यात 894 यूनिट का रहा

Toyota sales in November Toyota urban cruiser Hyryder की 894 यूनिट्स की निर्यात की है। कंपनी सेफ्टी फीचर्स को बनाए रखने के लिए काम कर रही है। कंपनी ने नवंबर 2022 में 11765 यूनिट्स की सेल की थी जबकि निर्यात 894 यूनिट की है। Toyota Rumion मारुति सुजुकी अर्टिगा पर बेस्ड है। इस कार के लुक और फीचर्स भी दमदार है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Fri, 01 Dec 2023 02:40 PM (IST)
Hero Image
सालाना आधार पर हुई 51 प्रतिशत की बढ़ोतरी

ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। टोयोटा भारतीय बाजार में लग्गजरी वाहनों की निर्माण करने वाली कंपनी में से एक है। अगर तुलना पिछले साल के इसी महीने से करें तो कंपनी ने कुल 51 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। नवंबर 2023 में कंपनी ने कुल 17,818 यूनिट्स की सेल की है। वहीं toyota urban cruiser hyryder की 894 यूनिट्स की निर्यात की है। कंपनी सेफ्टी फीचर्स को बनाए रखने के लिए काम कर रही है।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम)

वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने एक बयान में कहा, कंपनी ने नवंबर 2022 में 11,765 यूनिट्स की सेल की थी, जबकि निर्यात 894 यूनिट की है।

एक सप्ताह का रखरखाव शटडाउन भी लिया है

कंपनी का कहना है कि परिचालन दक्षता बनाए रखने, गुणवत्ता और सुरक्षा बनाए रखने के लिए मशीनरी और उपकरणों के रखरखाव के लिए 11-19 नवंबर, 2023 तक एक सप्ताह का रखरखाव शटडाउन भी लिया है।

कम्युलेटिव बिक्री 2,10,497 यूनिट्स रही

टीकेएम ने कहा कि कैलेंडर वर्ष 2023 (जनवरी-नवंबर) के लिए उसकी कम्युलेटिव बिक्री 2,10,497 यूनिट्स रही, जो 2022 की समान अवधि की तुलना में 40 प्रतिशत अधिक है, जब बिक्री 1,49,995 यूनिट थी।आपकी जानकारी के लिए बता दें, toyota rumion मारुति सुजुकी अर्टिगा पर बेस्ड है। इस कार के लुक और फीचर्स भी दमदार है। इसमें भी पेट्रोल और सीएनजी का ऑप्शन मिलता है। इसमें भी कुल 7 लोगों के बैठने की जगह होती है। इस कार की एक्स शोरुम कीमत 10.29 लाख रुपये है।

कंपनी का बयान 

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि नवंबर के महीने में टीकेएम की भारत में यात्रा के 25 साल पूरे हो गए है। कंपनी ने भारत के 2.3 मिलियन से अधिक टोयोटा मालिकों के प्रति भी हार्दिक आभार व्यक्त किया है। यह हमारे ग्राहकों का विश्वास और विश्वास है जो न केवल हमारे संपूर्ण उत्पाद पोर्टफोलियो के लिए एक जबरदस्त प्रतिक्रिया पैदा कर रही है।

यह भी पढे़ं-

Kia Sonet Facelift की पहली झलक आई सामने, 14 दिसंबर को होगी पेश; कंपनी ने जारी किया वीडियो

महिंद्रा की गाड़ियों का बढ़ा क्रेज सेल में हुई 32 प्रतिशत की बढ़ोतरी, SUVs की बढ़ी डिमांड