Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Yamaha Aerox 155 MotoGP Edition भारत में लॉन्च,1.48 लाख रुपये है शुरुआती कीमत

Yamaha ने Aerox 155 का MotoGP एडिशन लॉन्च किया है। आपको बता दें कि MotoGP Edition के अलावा एयरॉक्स 155 को चार रंगों - मेटालिक ब्लैक रेसिंग ब्लू ग्रे वर्मिलियन और सिल्वर में पेश किया गया है। Aerox 155 के मानक संस्करण की कीमत 144800 रुपये एक्स-शोरूम है। Aerox 155 को पावर देने वाला 155 सीसी ब्लू कोर लिक्विड-कूल्ड इंजन है जो वेरिएबल वाल्व एक्चुएशन (VVA) से लैस है।

By Jagran NewsEdited By: Rammohan MishraUpdated: Fri, 06 Oct 2023 04:00 PM (IST)
Hero Image
Yamaha Aerox 155 MotoGP Edition को भारत में लॉन्च किया गया है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। YZF-R15M, MT-15 V2.0 और Ray ZR 125 Fi हाइब्रिड के MotoGP संस्करण लॉन्च करने के बाद, यामाहा ने Aerox 155 का MotoGP एडिशन लॉन्च किया है। इसकी कीमत 1,48,300 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है और यामाहा का कहना है कि मोटोजीपी संस्करण सीमित संख्या में पेश किया जाएगा। आपको बता दें कि MotoGP Edition के अलावा एयरॉक्स 155 को चार रंगों - मेटालिक ब्लैक, रेसिंग ब्लू, ग्रे वर्मिलियन और सिल्वर में पेश किया गया है।

Aerox 155 MotoGP Edition की कीमत और फीचर्स

Aerox 155 के मानक संस्करण की कीमत 1,44,800 रुपये एक्स-शोरूम है। यामाहा का कहना है कि मॉडल अब क्लास डी हेडलैंप से लैस है, जो रात में राइडिंग के दौरान लाइट और विजिबिलिटी को बेहतर बनाता है। इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल भी है, जो पिछले पहिये के फिसलने का पता चलने पर बिजली कट कर देता है।

Aerox 155 MotoGP Edition की कीमत

Aerox 155 को पावर देने वाला 155 सीसी ब्लू कोर लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो वेरिएबल वाल्व एक्चुएशन (VVA) से लैस है। ये पावरट्रेन सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है। ये वही इंजन है, जो YZF-R15M और MT-15 V2.0 पर काम कर रहा है। हालांकि, इसे स्कूटर की विशेषताओं के अनुरूप फिर से ट्यून किया गया है।

यह भी पढ़ें- CNG VS Electric car: दोनों में किसे खरीदना फायदे का सौदा? आसान भाषा में समझें

Aerox 155 में, इंजन 8,000 आरपीएम पर 14.79 बीएचपी की शक्ति और 6,500 आरपीएम पर 13.9 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट पैदा करता है। ये इंजन E20 फ्यूल पर चल सकता है और स्कूटर में ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक्स सिस्टम है।

आपको बता दें कि इससे पहले, निर्माता ने YZF-R15M, MT-15 V2.0 और Ray ZR 125 Fi हाइब्रिड के MotoGP संस्करण पेश किए थे। इनकी कीमत क्रमशः ₹1.97 लाख, ₹1.73 लाख और ₹92,330 है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

यह भी पढ़ें- Nissan Magnite Kuro एडिशन कल होगा लॉन्च, नए बदलावों के साथ हो सकती है इतनी कीमत