Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Bihar News: किसानों पर नीतीश सरकार मेहरबान, पहली बार कर दी बड़ी घोषणा; इस काम के लिए मिलेगा 75 प्रतिशत अनुदान

किसानों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। आम लीची व अमरूद जैसे फलदार पौधों पर छिड़काव के लिए कृषि विभाग अनुदान देगा। यह पौधा संरक्षण विभाग द्वारा सरजमीन सेवा के तहत फलदार वृक्षों पर कीटनाशी समेत अन्य छिड़काव को लेकर पहली बार अनुदान देने की घोषणा की गई है। आम लीची व अमरूद के छिड़काव के लिए 75 प्रतिशत का अनुदान दिए जाने की योजना है।

By Kanchan Kishore Edited By: Mukul KumarUpdated: Thu, 18 Jan 2024 12:55 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

जागरण संवाददाता, आरा। आम, लीची व अमरूद जैसे फलदार पौधों पर छिड़काव के लिए कृषि विभाग अनुदान देगा। यह पौधा संरक्षण विभाग द्वारा सरजमीन सेवा के तहत फलदार वृक्षों पर कीटनाशी समेत अन्य छिडकाव को लेकर पहली बार अनुदान देने की घोषणा की गई है।

सहायक निर्देशक, पौधा संरक्षण, सीमा कुमारी ने बताया कि इसके लिए किसानों को आनलाइन आवेदन करना होगा। इसकी प्रक्रिया शुरू है। यह सेवा आम, अमरुद और लीची पर लागू होगा।इसके लिए पौधा संरक्षण विभाग द्वारा किसानों के बीच प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आम, लीची व अमरूद के छिड़काव के लिए 75 प्रतिशत का अनुदान दिए जाने की योजना है। किसानों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पंजीयन संख्या होनी जरूरी है।

पहले ऑनलाइन करने वाले को मिलेगी प्राथमिकता

अनुदान के लिए विभाग द्वारा पहले आनलाइन आवेदन करने वालों को लाभ मिलेगा। सहायक निर्देशक, पौधा संरक्षण ने बताया कि आवेदन करने के बाद जिलास्तर पर जांच किया जाएगा एक किसान को कम से 25 आम, लीची अमरूद के लिए सी करवाना होगा।

उन्होंने बताया कि एक किसान को अधिकतम 84 आम्, 56 लीची, 28 अमरुदों के लिए आवेदन करने पर लाभ मिलेगा। वही छिड़काव करने के बाद जिओ टैग के साथ डीबीटी पोर्टल पर फोटो भी अपलोड करना होगा।

ऐसे मिलगा अनुदान

विभाग द्वारा पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर अनुदान राशि का लाभ देगी। सहायक निदेशक पौध संरक्षण ने बताया कि आम का प्रथम छिड़काव सरसों आकार के दाने आने पर होगा। इसके लिए कीटनाशी सहित 76 रुपए छिड़काव की लागत प्रति वृक्ष आएगी।

इसमें अधिकतम 57 रुपए का अनुदान दिया जाएगा। वहीं द्वितीय छिडकाव मटर आकार के अवस्था में आने पर की जाएगी। इसके लिए 96 रुपए खर्च निर्धारित है। इस पर 72 कर अनुदान दिया जाएगा।

लीची का पहला स्प्रे मंजर से पूर्व की अवस्था में की जाएगी। इसके लिए 216 रूपए प्रति वृक्ष खर्च आएगी। जिसमें 162 रुपए का अनुदान दिया जाना है। यही लीची का दूसरा स्प्रे लौंग आकार के मंजर होने पर किया जाएगा।

इसमें 152 रुपए के खर्च में 114 रुपए का अनुदान दिया जाएगा। जबकि अमरूद में कीटों के प्रबंधन के लिए स्प्रे में 44 रुपए का खर्च प्रति वृक्ष आएगा। इसमें 33 रुपए का अनुदान निर्धारित है।

यह भी पढ़ें-

मोबाइल नंबर नहीं देने पर रास्ते में युवती से छेड़खानी, मनचले ने पकड़ लिया हाथ; पुलिस ने दबोचा

लंबे समय से जमे रेल अधिकारियों का बदलेगा जोन-मंडल, रेलवे मंत्रालय ने जारी किया आदेश