Bihar: घंटों गुल रही पूर्व मंत्री के घर की बत्ती, गुस्साए नेता ने जमकर काटा बवाल; खबर देख भागे-भागे पहुंचे अभियंता, फिर...
बिहार के पूर्व मंत्री नीरज कुमार बाबलू के सरकारी आवास पर बिजली घंटों पर गुल रही। इसको लेकर उन्होंने जमकर बवाल काटा। यहां तक कि उन्होंने इस बात के लिए सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव तक को घेर लिया। वहीं टीवी पर न्यूज देखने के बाद अभियंता को इस समस्या के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद वह भागे-भागे पूर्व मंत्री के आवास पर पहुंचे।
By Jagran NewsEdited By: Mukul KumarUpdated: Thu, 12 Oct 2023 10:32 AM (IST)
जागरण संवाददाता, पटना। स्मार्ट प्री-पेड मीटर की गड़बड़ी का शिकार आम जनता आए दिन हो रही है। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नीरज कुमार बबलू भी इसकी चपेट में आ गए हैं। मंत्री का वीरचंद पटेल पथ स्थित सरकारी आवास में साढ़े पांच घंटे तक बिजली नहीं रही। पूर्व मंत्री ने इसको लेकर सरकार पर विपक्षी नेताओं को परेशान करने का आरोप लगाया है।
मंत्री बोले, बिना सूचना काटी गई बिजली
नीरज बबलू ने कहा कि जदयू-राजद की सरकार विपक्षी नेताओं को परेशान कर रही है। इसी उदेश्य से उनके सरकारी आवास का बिजली कनेक्शन काट दिया गया। स्मार्ट प्री-पेड मीटर में 64 हजार रुपये बकाया दिखा रहा है। विधानसभा की तरफ से विधायकों का बिजली बिल जमा किया जाता है।
उन्होंने कहा कि बकाया था तो नोटिस देनी चाहिए थी तब वह विधानसभा से बकाया बिल जमा कराते, लेकिन ऐसा नहीं कर अचानक बत्ती गुल कर दी गई।
न्यूज चैनल पर खबर देख पहुंचे अभियंता
इधर, न्यूज चैनलों पर इसकी सूचना देखने पर नूतन राजधानी आपूर्ति प्रमंडल के अभियंता पूर्व मंत्री के आवास पर पहुंच गए। उन्होंने बिजली कंपनी मुख्यालय से संपर्क कर शाम 5.20 बजे बिजली आपूर्ति बहाल कराई। बिजली कंपनी की तरफ से बताया गया कि तकनीकी खराबी के कारण बिजली कट गई। बिजली नहीं कटनी चाहिए थी।
साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के मुख्य अभियंता कमर्शियल से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन, उन्होंने अपना सरकारी मोबाइल नहीं उठाया। स्मार्ट प्री-पेड मीटर का संचालन कंपनी मुख्यालय से होता है।
बता दें कि, स्मार्ट प्री-पेड मीटर रीचार्ज नहीं हो पाने से इन दिनों उपभोक्ताओं की परेशानियां बढ़ गई है। बकाया पर बिजली कनेक्शन कटने के बाद रीचार्ज होने में समय लग जा रहा है।
इस कारण लोगों को घंटों बिना बिजली रहना पड़ रहा है। बैलेंस अचानक कट जाने से भी परेशानियां उत्पन्न हो गई है। आमजन काफी परेशानी का सामना कर रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।