Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Chhath Puja 2023: छठ पर्व की तैयारी जोरों पर, पूजा के लिए पटना में 80 तालाबों को तैयार कर रहा नगर निगम

नगर निगम छठ महापर्व के लिए बिहार की राजधानी पटना में गंगा घाटों के अतिरिक्त शहर में 80 तालाबों को तैयार करा रहा है। बोरिंग कैनाल रोड पंचमुखी श्रीकृष्णा नगर रोड संख्या 21 पार्क रोड संख्या 23 पार्क पीएंडटी कालोनी बुद्धघाट कला एवं शिल्प महाविद्यालय केसरी नगर मंदिर राजवंशी नगर राजवंशी नगर शेखपुरा दुर्गा आश्रम इंद्रपुरी बैंक कालोनी जयप्रकाश नगर शिवमंदिर रोड जयप्रकाश नगर रोड एक में अर्घ्य की व्यवस्था।

By Jagran NewsEdited By: Mukul KumarUpdated: Mon, 06 Nov 2023 12:27 PM (IST)
Hero Image
छठ पर्व के लिए 80 तालाबों को तैयार कर रहा नगर निगम

जागरण संवाददाता, पटना। गंगा घाटों के अतिरिक्त शहर में 80 तालाबों को नगर निगम छठ महापर्व के लिए तैयार करा रहा है। गर्दनीबाग कच्ची तालाब रविवार की शाम फव्वारे और रंगीन लाइट से आकर्षित करने लगा। मानिकचंद तालाब, बीएमपी तालाब सहित छोटे-बड़े तालाबों में अर्घ्यदान की व्यवस्था की जा रही है।

कंकड़बाग ट्रांसपोर्ट नगर में बन रहा तालाब 

कंकड़बाग अंचल में ट्रांसपोर्ट नगर में खोदाई कराकर तालाब तैयार कराया जा रहा है। राजेंद्र कृषि महाविद्यालय, शिवाजी पार्क, डिफेंस कालोनी पार्क, 100 एमआइजी, मुन्ना पार्क, रेंटल पार्क, बंगाली अखाड़ा पार्क, कुणाल पार्क, त्रिकोनिया पार्क, रामसुंदर दास पार्क में छठ पूजा के लिए व्यवस्थाएं की गईं हैं। 

इसके अलावा, जी ब्लाक 22 नंबर पार्क, हार्ट हास्पिटल सब्जी मंडी पार्क, करबिगहिया बिजली आफिस के पीछे, चांदमारी रोड पानी टंकी, कंकड़बाग जे सेक्टर, बिकर सेक्शन, वृंदावन पार्क, बैंक मैंस कालोनी सामुदायिक भवन, डेंटल कालेज के पास मंदिर में छठ पूजा की व्यवस्था है। 

वहीं, साकेतपुरी सामुदायिक भवन के पास, सूर्य मंदिर के पास, एलआइजी कैंपस, चंद्रशेखर पार्क, ग्रीनपार्क, कबीर पार्क, शिवमंदिर पार्क, सेक्टर-8 पार्क, एसआइजी पार्क, अनिरुद्ध पार्क, बथानी तालाब सीपारा रेलवे गुमटी, में भी छठ महापर्व के लिए अर्घ्यदान की व्यवस्था की जा रही है।

नूतन राजधानी में अर्घ्य की व्यवस्था 

नूतनराधानी अंचल में संजय गांधी जैविक उद्यान, मानिक चंद तालाब, बजरंग कालोनी, महुआबाग तालाब, बीएमपी पांच, बीएमपी दस, वेटनरी कैंपस, मुर्गा फार्म, शिव मंदिर गली, बेउर में रामचंद्र बाबू तालाब, महादेव विहार कालोनी और कल्याणी कालोनी तिवारी जी के तालाब में छठ पूजा के लिए व्यवस्था की गई है। 

इसके अलावा, रोड दस गर्दनीबाग पंचमंदिर तालाब, डीएवी जक्कनपुर तालाब, श्रीकृष्णापुरी एलएफ रोड, शिव मंदिर डम-डम पार्क, आर.ब्लाक बंगाली अखाड़ा रोड संख्या तीन, अदालतगंज चापरासी क्वार्टर के सामने अर्घ्य देने की व्यवस्था हो रही है।

पाटलिपुत्र अंचल में बनाए गए तालाब 

पाटलिपुत्र अंचल में बोरिंग कैनाल रोड पंचमुखी, श्रीकृष्णा नगर रोड संख्या 21 पार्क, रोड संख्या 23 पार्क, पीएंडटी कालोनी, बुद्धघाट, कला एवं शिल्प महाविद्यालय, केसरी नगर मंदिर, राजवंशी नगर, राजवंशी नगर, शेखपुरा दुर्गा आश्रम, इंद्रपुरी बैंक कालोनी, जयप्रकाश नगर शिवमंदिर रोड, जयप्रकाश नगर रोड एक में अर्घ्य की व्यवस्था।

यह भी पढ़ें- छठ से पहले बिहार जाने वाली ट्रेनों का कुछ ऐसा है हाल, जानें किस ट्रेन में कितनी सीटें हैं खाली

यह भी पढ़ें- त्योहारी सीजन में बिहार की सभी ट्रेनें रिजर्व! दशहरे से लेकर छठ तक सिर्फ वेटिंग टिकट, अब तत्काल का ही सहारा