Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Bihar News: 'इंस्पेक्टर साहब मैं शाम तक आपको सस्पेंड कर दूंगा', छठ घाट पहुंचे DM-SP ने दे डाली चेतावनी

पटना के डीएम और एसपी ने छठ पूजा की तैयारियों को लेकर घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान में ड्यूटी में कमी पाए जाने को लेकर इंस्पेक्टर को चेतावनी दे डाली। डीएम-एसएसपी ने नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर डीडीसी तनय सुलतानिया समेत अन्य अधिकारियों के साथ शिवा घाट दीघा पाटीपुल घाट मीनार घाट आदि का दौरा किया। इस दौरान सभी कमियों पर नजर डाला।

By Jagran NewsEdited By: Mukul KumarUpdated: Thu, 16 Nov 2023 08:34 AM (IST)
Hero Image
जेपी सेतु के नीचे घाट का निरीक्षण करते डीएम-एसएसपीl जागरण

जागरण संवाददाता, पटना। पूरन आप डिजाइन बनाकर संवेदक को दे दीजिए। डीएम डा. चंद्रशेखर सिंह ने बुधवार को जेपी सेतु के नीचे घाट पर पार्किंग को लेकर ट्रैफिक एसपी पूरन कुमार झा को कहा। सवालिया लहजे में पूछा, यहां पुलिस अधिकारी लगाए गए हैं।

जवाब मिला, जी सर। लेकिन वो हैं कहां। आवाज लगी, आइए इंस्पेक्टर साहब। आते ही डीएम ने पूछा, यहां आप क्या करते हैं। मतलब, क्या जिम्मेदारी है आपकी। सर, हम यहां काम करवा रहे हैं। गेट कहां बनवाएंगे? सर, वो, वो....।

डीएम के जवाब में निरुत्तर रहे पुलिस अधिकारी पर एसएसपी राजीव मिश्रा नाराज हो गए। सख्त लहजे में कहा, इंस्पेक्टर साहब, मैं शाम तक आपको सस्पेंड कर दूंगा। इंवाल्वमेंट बढ़ाइए। ऐसे नहीं चलेगा। हम बार-बार यहां देखने नहीं आएंगे। इंस्पेक्टर हो गए, कुछ समझ में नहीं आता।

संपर्क पथ को पूरी तरह अवरोध मुक्त रखने का निर्देश

डीएम-एसएसपी ने नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर, डीडीसी तनय सुलतानिया समेत अन्य अधिकारियों के साथ शिवा घाट, दीघा पाटीपुल घाट, मीनार घाट, दीघा पोस्ट आफिस घाट, जेपी सेतु पश्चिमी घाट, जेपी सेतु पूर्वी घाट, गेट नंबर 93, 88 एवं गेट नंबर 83 घाट, बालूपर घाट, कुर्जी घाट, एलसीटी घाट, राज़ापुर पुल घाट, पहलवान घाट, बांस घाट, कलेक्ट्रेट घाट तथा महेंद्रू घाट तक छोटे-बड़े सभी घाटों का एक-एक कर निरीक्षण किया।

मीनार घाट पर गहराई ज्यादा

खतरनाक घाटों के निरीक्षण के क्रम में जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि मीनार घाट, एलसीटी घाट एवं राजापुर पुल घाट अभी भी खतरनाक की श्रेणी में ही है। मीनार घाट पर खड़ी गहराई बहुत अधिक है।

एलसीटी घाट एवं राजापुर पुल घाट पर तीखी ढलान है। कटाव ज्यादा है और मिट्टी गिर रही है। पहलवान घाट अब खतरनाक की श्रेणी से हट गया है। एसडीओ एवं एसडीपीओ की रिपोर्ट के आधार पर खतरनाक घाटों की अंतिम सूची जारी की जाएगी।

450 घाटों पर होगी छठ पूजा

डीएम ने कहा कि पटना में करीब 450 घाटों पर छठ होगी। नासरीगंज से दीदारगंज तक कई अच्छे घाट बने हैं। 100 घाटों पर तैयारी पूरी हो गई है। छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं के लिए हर तरह की प्रशासनिक सुविधा रहेगी।

पार्किंग पर अधिकारियों का रहा विशेष ध्यान

दरअसल, अधिकारियों का काफिला गंगा घाटों का जायजा लेने निकला था। इसी क्रम में सभी अधिकारी जनार्दन घाट पर थे। डीएम-एसएसपी पार्किंग पर विशेष ध्यान दे रहे थे। जनार्दन घाट के बड़े हिस्से में पार्किंग की व्यवस्था पर काफी देर तक मंथन किया। वहां बड़े हिस्से को तीन भागों में बांटकर पार्किंग की व्यवस्था का निर्देश दिया।

जेपी गंगा पथ पर नहीं चलेंगी गाड़ियां

छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए डेडिकेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान बनाया गया है। संपर्क पथ सुगम एवं अवरोधमुक्त रहेगा। प्रकाश, यात्री शेड समेत सारी व्यवस्था रहेगी।

सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जाएगी। बड़े घाटों पर ड्रोन से गतिविधियों पर नजर रखा जाएगा। सभी घाटों पर वाच टावर एवं नियत्रंण कक्ष की स्थापना की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Chhath पर दिल्ली से पटना की फ्लाइट का किराया 39 हजार, विमान का किराया छू रहा आसमान

यह भी पढ़ें- बीपीएससी से चयनित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन शुरू, जल्द होगा स्कूल का आवंटन